Wednesday, 15 July 2015

जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने दिखाई रन फॉर स्किल को हरी झंडी

जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस,           हुए अनेक आयोजन


जैसलमेर/ विश्व युवा कौशल दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस सिलसिले में जिला प्रशासन, आरएसएलडीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई, श्रम एवं रोजगार व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में अनेक आयोजन किए गए।

बुधवार सवेरे आयोजित रन फॉर स्किल को जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने आईटीआई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार की ओर से स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसके लिए अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते समय में स्किल्ड युवा स्वयं के लिए तथा अपने देश व समाज के निर्माण के लिए बेहतर काम कर सकेंगे, इस बात में कोई संशय नहीं है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि हम भी स्किल डवलपमेंट की तरफ ध्यान दें और युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ें।

इस मौके पर तहसीलदार पीतांबरदास राठी, आईटीआई के प्रिंसिपल आई आर गेंवा, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी, नेहरू युवा केंद्र के हरिवल्लभ गोपा, लीलाराम गेंवा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। रन फॉर स्किल में आईटीआई तथा आरएसएलडीसी के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। रन फॉर स्किल आईटीआई से रवाना होकर गड़ीसर चौराहे तक पहुंची। इस दौरान अधिकारियों को रैली में भाग लेने वाले युवाओं को विश्व कौशल दिवस के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद आईटीआई में चार्ट, मॉडल अर अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस दौरान आईटीआई की ओर से मुल्तानाराम को स्किल आईकन अवार्ड दिया। आईटीआई प्रिंसिपल ने बताया कि मुल्तानाराम ने जैसलमेर आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओएनजीसी में अच्छा पैकेज मिल रहा है। उद्योग महाप्रबंधक सीएम गुप्ता, त्रिलोकचंद्र खत्री, मनोरमा वैष्णव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं का हौसला बढाया व उन्हें संबोधित किया। शाम को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित विभिन्न अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व युवाओं के प्रयासों की सराहना की।


शाम को आयोजित समापन समारोह में दिल्ली के विज्ञान भवन में इसी संबंध में आयोजित कार्यक्रम स्किल इंडिया योजना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव दिखाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले युवाओं को भी पुरस्कार दिए। जिला प्रमुख ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरियां सीमित हैं तथा रोजगार के लिए युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशनी चाहिए। इस दिशा में कौशल विकास एक महत्वपूर्ण तथा जरूरी कार्यक्रम है। युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार किसी न किसी कौशल में प्रवीण होना चाहिए। जिला प्रमुख मेघवाल ने कार्यक्रमें आरएसएलडीसी द्वारा संचालित आरवीएस एज्युकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के स्किल डवलपमेंट पोस्टर का विमोचन किया।
जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी ने बताया कि आरएसएलडीसी, जैसलमेर से प्रशिक्षण प्राप्त भवरूराम को ताज ग्रुप ऑफ होटल्स में जॉब मिला है। इस दौरान जिला सतर्कता समिति सदस्या मनोरमा वैष्णव, आईटीआई के सतीश पुरोहित, आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक मनु विजय, राजीव पुरोहित, सुमित जोशी सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी व युवा मौजूद थे।
---

खुले में शौच मुक्त होगी ग्राम पंचायत काठोड़ी

Diffusé par Adcash

>जैसलमेर/ जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने की दिशा में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के प्रयास रंग लाने लगे हैं। इस सिलसिले में लोगों में जागरुकता दिखने लगी है।

इसी सिलसिले में बुधवार को जैसलमेर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत काठोड़ी को खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत करने पर सरपंच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समन्वयक किशोर बिस्सा ने बताया कि खुले में शौच जाना स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी गंदगी तथा अस्वच्छता के कारण ही होती है।

एसडब्ल्यूएसएचई जिला समन्वयक गणपत जोशी ने बताया कि महिलाओं की निजता तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए शौचालय अनिवार्य है। सभी स्कूलों तथा आंगनवाडी केंद्रों पर शौचालय होना अनिवार्य है। सरपंच किसनाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने पर पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान निगरानी समिति का गठन किया गया जिसमें 15 सदस्यों का चयन किया गया। समिति के सदस्यो को गांव मे लोगों को खुले में शौच जाते हुए पाए जाने पर समझाइश करने तथा लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने किया जाएगा। सभी ग्रामवासियों ने खुले में शौच नहीं जाने की शपथ ली।

बैठक में ग्राम सेवक प्रेमाराम, रोजगार सहायक मनोहरसिंह, एएनएम संगीता तथा कई ग्रामवासियों ने भाग लिया।
Diffusé par Adcash



Tuesday, 14 July 2015

विश्व हिन्दु परिषद जैसलमेर की कार्यकारणी का विस्तार

Diffusé par Adcashजैसलमेर /  विश्व हिन्दु परिषद कि दो दिवसीय प्रान्त बेठक मे जैसलमेर की कार्यकारणी का विस्तार किया गया।

विश्व हिन्दु परिषद् के जिला प्रवक्ता एडवोकेट कंवराजसिह राठोड़ ने बताया कि जोधपुर मे स्थनीय आदर्श विध्यामन्दिर प्रताप नगर मे 11 ओर 12 जुलाई तक दो दिवसीय प्रान्त बैठक आयोजित की गई जिसमे जैसलमेर जिले के विभिन आयामों की कार्यकरणी का विस्तार किया गया। जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जेठाराम प्रजापत, जिला कोशाध्यक्ष चेतन पुरोहित, जिला गौ रक्षा प्रमुख महेश शर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख भरत नाथ, जिला समरसता प्रमुख महेश गंगवार, जिला सेवा प्रमुख रणजीत व्यास, मात्रशक्ति प्रमुख सरला व्यास, दुरगवाहिनी संयोजिका मीना कुमारी, बजरंग दल जिला अखाडा प्रमुख मगसिंह सुल्ताना और अखाड़ा सह प्रमुख प्रवीण व्यास को जिमेदारी सोपी गई। जहा पर प्रान्त मे सन्घठन के कार्य को गति प्रदान करने के सम्बन्ध मे चर्चा करके अगामी योजनायें बनायी गई।

जोधपुर जाने वालों मे विहपि के जिला अध्यक्ष अनोपसिह पिथला, बजरग दल के जिला सन्योजक लालुसिह सोढा, सह सन्योजक लक्कि आचार्य, तारचन्द जोशी, महेश शर्मा, चेतन पुरोहित, भरत नाथ ओर आदि थे |
Diffusé par Adcash


सीमावर्ती क्षेत्र मे आंधियों से सड़क मार्ग अवरुद्ध

Diffusé par Adcashजैसलमेर /  जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र मे आंधियों के चलते भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क पर रेत आने के कारण मार्ग पूर्ण रूप से अवरूद्ध है।

ग्रामीण एडवोकेट मदनसिंह सोढ़ा ने बताया की सड़क पर आई रेत से परेशान ग्रामीण आज दोपहर अतिरिक्त जिला कलक्टर से मुलाक़ात कर अपनी व्यथा सुनाई जिसमे बताया गया की सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों बार बार आग्रह करने के बाद भी उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेसान हो रहे है। म्याजलार से आगे बिंजराज तला, पोछिणा, सोहनसिंह की ढाणी, करड़ा और गुंजनगढ़ आदि गांवों मे चलने वाली एक मात्र बस भी बीच मे ही रोकनी पड़ती है, जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस संबंध मे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10.07.2015 को ग्रामीण लिखित मे सिकायत के बावजूद भी कोई रेत नहीं हटाई गई है और न ही कोई उचित जवाब मिल रहा है। इसलिए उक्त सड़क पर जमा रेत को तुरंत हटवाने का एडवोकेट मदनसिंह सोढ़ा व सीमावर्ती ग्रामवासी ने आवाज उठाई ।
Diffusé par Adcash



जैसलमेर के `क्वीन हरीश' 'प्रकाश झा' की गंगाजल- 2 में दिखेंगे

Diffusé par Adcash
जैसलमेर / आप रानी हरीश में सुना है?  वह एक महिला के रूप में नाचती है जो एक पुरुष डांसर है। जैसलमेर, राजस्थान में जन्मे, वह 56 से अधिक देशों में पिछले एक दशक में दुनिया भर में नृत्य किया है, लेकिन बॉलीवुड में नृत्य किया था लेकिन फिल्म में कभी नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि 2002 में बैले नृत्य को पेश किया गया था और तब से वह ऋचा ने गाया एक गीत के लिए नृत्य किया जाएगा, जहां प्रकाश झा की गंगाजल- 2 , में अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करेगा ।

इस बात की पुष्टि करते डायरेक्टर प्रकाश झा ने कहा कि क्वीन हरीश एक औरत की तरह कपड़े बहुत ही अच्छी तरह पहन कर जानदार डान्स करता है । कहा कि, वह बहुत सुंदर है।  उन्होंने कहा कि वह सिर्फ चार घंटे में शुरू से खत्म करने के लिए गीत, सभी तेजी से होता है। बॉलीवुड में `क्वीन हरीश'  का स्वागत करते हैं।
Diffusé par Adcash

बैठक 27 जुलाई को

जैसलमेर। बीएडीपी, महानरेगा समीक्षा एवं सांसद विधायक निधि के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 जुलाई को सवेरे 11 बजे जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगी।
Diffusé par Adcash



पूरे महीने खुुली रहें राशन की दुकानें

जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने सभी राशन की दुकानें पूरे माह खोलने के निर्देश दिए है। डीएसओ ने बताया कि प्रत्येक माह की 10 से 24 तारीख तक उपभोक्ता पखवाडे के दौरान दुकानें सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। इसके अलावा अन्य दिनों में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सवेरे 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सवेरे 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रखनी होगी। सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।
Diffusé par Adcash