Tuesday, 14 July 2015

विश्व हिन्दु परिषद जैसलमेर की कार्यकारणी का विस्तार

Diffusé par Adcashजैसलमेर /  विश्व हिन्दु परिषद कि दो दिवसीय प्रान्त बेठक मे जैसलमेर की कार्यकारणी का विस्तार किया गया।

विश्व हिन्दु परिषद् के जिला प्रवक्ता एडवोकेट कंवराजसिह राठोड़ ने बताया कि जोधपुर मे स्थनीय आदर्श विध्यामन्दिर प्रताप नगर मे 11 ओर 12 जुलाई तक दो दिवसीय प्रान्त बैठक आयोजित की गई जिसमे जैसलमेर जिले के विभिन आयामों की कार्यकरणी का विस्तार किया गया। जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जेठाराम प्रजापत, जिला कोशाध्यक्ष चेतन पुरोहित, जिला गौ रक्षा प्रमुख महेश शर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख भरत नाथ, जिला समरसता प्रमुख महेश गंगवार, जिला सेवा प्रमुख रणजीत व्यास, मात्रशक्ति प्रमुख सरला व्यास, दुरगवाहिनी संयोजिका मीना कुमारी, बजरंग दल जिला अखाडा प्रमुख मगसिंह सुल्ताना और अखाड़ा सह प्रमुख प्रवीण व्यास को जिमेदारी सोपी गई। जहा पर प्रान्त मे सन्घठन के कार्य को गति प्रदान करने के सम्बन्ध मे चर्चा करके अगामी योजनायें बनायी गई।

जोधपुर जाने वालों मे विहपि के जिला अध्यक्ष अनोपसिह पिथला, बजरग दल के जिला सन्योजक लालुसिह सोढा, सह सन्योजक लक्कि आचार्य, तारचन्द जोशी, महेश शर्मा, चेतन पुरोहित, भरत नाथ ओर आदि थे |
Diffusé par Adcash


No comments:

Post a Comment