Wednesday, 15 July 2015

खुले में शौच मुक्त होगी ग्राम पंचायत काठोड़ी

Diffusé par Adcash

>जैसलमेर/ जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने की दिशा में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के प्रयास रंग लाने लगे हैं। इस सिलसिले में लोगों में जागरुकता दिखने लगी है।

इसी सिलसिले में बुधवार को जैसलमेर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत काठोड़ी को खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत करने पर सरपंच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समन्वयक किशोर बिस्सा ने बताया कि खुले में शौच जाना स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी गंदगी तथा अस्वच्छता के कारण ही होती है।

एसडब्ल्यूएसएचई जिला समन्वयक गणपत जोशी ने बताया कि महिलाओं की निजता तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए शौचालय अनिवार्य है। सभी स्कूलों तथा आंगनवाडी केंद्रों पर शौचालय होना अनिवार्य है। सरपंच किसनाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने पर पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान निगरानी समिति का गठन किया गया जिसमें 15 सदस्यों का चयन किया गया। समिति के सदस्यो को गांव मे लोगों को खुले में शौच जाते हुए पाए जाने पर समझाइश करने तथा लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने किया जाएगा। सभी ग्रामवासियों ने खुले में शौच नहीं जाने की शपथ ली।

बैठक में ग्राम सेवक प्रेमाराम, रोजगार सहायक मनोहरसिंह, एएनएम संगीता तथा कई ग्रामवासियों ने भाग लिया।
Diffusé par Adcash



No comments:

Post a Comment