जैसलमेर / जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र मे आंधियों के चलते भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क पर रेत आने के कारण मार्ग पूर्ण रूप से अवरूद्ध है।
ग्रामीण एडवोकेट मदनसिंह सोढ़ा ने बताया की सड़क पर आई रेत से परेशान ग्रामीण आज दोपहर अतिरिक्त जिला कलक्टर से मुलाक़ात कर अपनी व्यथा सुनाई जिसमे बताया गया की सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों बार बार आग्रह करने के बाद भी उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेसान हो रहे है। म्याजलार से आगे बिंजराज तला, पोछिणा, सोहनसिंह की ढाणी, करड़ा और गुंजनगढ़ आदि गांवों मे चलने वाली एक मात्र बस भी बीच मे ही रोकनी पड़ती है, जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस संबंध मे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10.07.2015 को ग्रामीण लिखित मे सिकायत के बावजूद भी कोई रेत नहीं हटाई गई है और न ही कोई उचित जवाब मिल रहा है। इसलिए उक्त सड़क पर जमा रेत को तुरंत हटवाने का एडवोकेट मदनसिंह सोढ़ा व सीमावर्ती ग्रामवासी ने आवाज उठाई ।
ग्रामीण एडवोकेट मदनसिंह सोढ़ा ने बताया की सड़क पर आई रेत से परेशान ग्रामीण आज दोपहर अतिरिक्त जिला कलक्टर से मुलाक़ात कर अपनी व्यथा सुनाई जिसमे बताया गया की सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों बार बार आग्रह करने के बाद भी उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेसान हो रहे है। म्याजलार से आगे बिंजराज तला, पोछिणा, सोहनसिंह की ढाणी, करड़ा और गुंजनगढ़ आदि गांवों मे चलने वाली एक मात्र बस भी बीच मे ही रोकनी पड़ती है, जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस संबंध मे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10.07.2015 को ग्रामीण लिखित मे सिकायत के बावजूद भी कोई रेत नहीं हटाई गई है और न ही कोई उचित जवाब मिल रहा है। इसलिए उक्त सड़क पर जमा रेत को तुरंत हटवाने का एडवोकेट मदनसिंह सोढ़ा व सीमावर्ती ग्रामवासी ने आवाज उठाई ।
No comments:
Post a Comment