जयपुर / पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान पत्रिका के इनिशिएटिव "हमराह" में रविवार को उगते सूरज के साथ जयपुराइट्स भी पूरे जोश के साथ शामिल हुए। अपने सेहत के प्रति सचेत सैकड़ों बच्चे, युवा और बुजुर्ग रामनिवास बाग में उमडे। वहां कई लोगों ने योग सीखा तो कई लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। बच्चों ने स्केटिंग, रस्साकसी, जूडो में भाग लिया तो कुछ बच्चों ने फुटबॉल से अनोखे करतब दिखाए। संगीत के धुन पर एरोबिक्स और अन्य एक्सरसाइज से युवाओं ने स्वस्थ्य रहने का मंत्र सीखा। तो बीच-बीच में एफएम तड़का ने माहौल में एक नया उमंग और जोश का संचार किया।
वहीं यातायात पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक के नियमों से रूबरू कराया तो "साहस" की टीम ने लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के साथ-साथ सेफ रेसिंग के के गुर भी सिखाए। खेल, कला और संस्कृति के इस संगम में जहां बुजुर्ग लोगों को अपने कॉलेज और बचपन के दिन याद आ गए वहीं युवाओं और बच्चों को एक नया अनुभव भी मिला।
वहीं यातायात पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक के नियमों से रूबरू कराया तो "साहस" की टीम ने लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के साथ-साथ सेफ रेसिंग के के गुर भी सिखाए। खेल, कला और संस्कृति के इस संगम में जहां बुजुर्ग लोगों को अपने कॉलेज और बचपन के दिन याद आ गए वहीं युवाओं और बच्चों को एक नया अनुभव भी मिला।
No comments:
Post a Comment