Sunday, 30 November 2014

आज प्रदर्शन, तीन को हड़ताल


यूनियन से सम्बंधित बैंकों के 10 लाख कर्मचारी एवं अधिकारी       एक दिसंबर को सभी केन्द्रों पर प्रदर्शन करेंगे



जयपुर /  यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंककर्मी सोमवार को एक दिसम्बर को प्रदर्शन करेंगे तथा तीन दिसंबर को हड़ताल करेंगे। यूनियन फोरम के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि दसवें वेतन समझौते को बेहतर एवं शीघ्र लागू करवाने की मांग को लेकर यूनियन से सम्बंधित बैंकों के 10 लाख कर्मचारी एवं अधिकारी एक दिसंबर को सभी केन्द्रों पर प्रदर्शन करेंगे। जयपुर में यह प्रदर्शन शाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय बैंक संघ से इस सम्बंध में 13 दौर की बातचीत हो चुकी हैं लेकिन संघ एवं सरकार के नकारात्मक रवैए के चलते संतोषजनक प्रगति नहीं हो पाई है। इसी मुद्दे को लेकर 12 नवंबर को भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई थी।

No comments:

Post a Comment