इन गांवों में शिविर का आयोजन कर पशुओं का उपचार करेगी
जैसलमेर / पशुपालन विभाग द्धारा बीमार पशुओ के उपचार के लिए संचालित की जा रही पशुधन आरोग्य चल इकाई के शिविरो का कार्यक्रम माह नवंबर के लिए जारी कर दिया गया है। संयुक्त निदेशक डाॅ हरिसिंह बारहठ ने बताया कि तहसील फतेहगढ में 17 नवंबर को ग्राम पंचायत देवीकोट के गांव छोड , भाखरानी , मोढागणेशपुरा , उण्डा , सिरवा में , 18 नवंबर को पंचायत देवडा के गांव देवडा , कोठा में , 19 नवंबर को ग्राम पंचायत कोटडी के गांव कोटडी , मदा , सोडा , आसोलाई , जानरा में व 20 नवंबर को अडबाला ग्राम पंचायत के गांव अडबाला , हापा , गेराजा , शोभ , अदरोई , मूलिया में पशुधन आरोग्य चल इकाई पहुंचकर वहां बीमार पषुओ के उपचार के लिए शिविर लगाएगी।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार तहसील भणियाणा में 17 नवंबर को ग्राम पंचायत जालोडा पोकरण के गांव जालोडा पोकरण , जालोडा सोहनपुरा , मोबतासर , नाहरखानसर , दुधिया , गुदाला , हैयातपुरा में , 18 नवंबर को गांव पदमपुरा के गांव पदमपुरा , मालासर , जेठनगर , प्रेमासर , झूबर खां , फकरूदीन लालगढ , सोहनपुरा में , 19 नवंबर को गांव बलाड , षिवनगर , रूपसर , भिखोडाई , नई , खानपुरा , मुकनसर में तथा 20 नवंबर को स्वामी जी की ढाणी के गांव स्वामी जी की ढाणी , हेमसागर , कराडा , फुलासर , कजोई , जेतपुरा में पषुओ के उपचार के लिए कैंप लगेगा।
इसी प्रकार तहसील पोकरण में 17 नवंबर को गांव चौक , रामपुरा , प्रतापपुरा , सनावडा , मेहरनगर , नया सनावडा में , 18 नवंबर को गांव आसकन्द्रा , ताडाना में , 19 नवंबर को गांव अवाय , भदडिया , मेजर मंगलनगर में , 20 नवंबर को गांव बोडाना , तालरिया , ढालेरी में बीमार पशुओ के उपचार के लिए कैंप लगेंगे। इसी प्रकार तहसील जैसलमेर में 17 नवंबर को ग्राम पंचायत खुईयाला के गांव खुईयाला , आलम खां गांव , कोहरियों का गांव , रतन का गांव में , 18 नवंबर को गांव सियाम्बर , तिब्बनसर , मारख की ढाणी , सूरों की ढाणी , मोहम्मद का गांव में , 19 नवंबर को गांव बांधा , आसुतार , मीरवाला में तथा 20 नवंबर को ग्राम पंचायत कनोई के गांव कनोई , केसुओं की बस्ती , सिहालों की बस्ती में बीमार पशुओ के उपचार के लिए शिविर लगेंगे।
No comments:
Post a Comment