जैसलमेर / सर्व शिक्षा अभियान ब्लाॅक सम के बीईइओ राणाराम ने
बताया कि ब्लाॅक के सम के अधीन समस्त संस्था प्रधानों का एक दिवसीय गुणवता
आधारित समीक्षात्मक कार्यशाला 17 नवम्बर को नोडल साधना, धोबा, बैरसियाला,
कनोई, लखा, खुईयाला, छोड देवीकोट, कोठा, रामा, फतेहगढ, चेलक, बईया, डांगरी,
सांगड, धनाना, पोछीना, हरनाउ, 18 नवम्बर को शोभ, रासला, मण्डाई, मोढा, सम,
म्याजलार, कुण्डा, मूलाना, दामोदरा, छंतागढ, बीदा, सतो, कोटडी, सोनू,
बांधा, 19 नवम्बर को सिंहडार, लूणार, नरसिंगों की ढाणी, दव, पूनमनगर,
सेउवा, रामगढ, सियाम्बर, सीतोडाई, 20 नवम्बर को तेजमालता, रीवडी, तेजपाला,
तेजरावा, खाभा, सिपला, कपूरिया, शाहगढ, पंचायतों की एसएसए ब्लाॅक सम मलका
प्रोल में आयोजित की जावेगी। सभी संस्थाप्रधानों को भाग लेना अनिवार्य हैं।
भाग नहीं लेने वाले संस्थाप्रधानों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की
जायेगी।
जायेगी।
No comments:
Post a Comment