नगरपालिका आम चुनाव-2014
राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता की शक्ति से पालना करे - जिला निर्वाचन अधिकारी
नगरपरिषद जैसलमेर के चुनाव के लिए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आचार संहिता की हुई बैठक
जैसलमेर / जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपरिषद आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे नगरपरिषद आम चुनाव 2014 के दौरान आदर्श आचार संहिता की कठोरता के साथ पालना करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आचार संहिता एवं निर्वाचन कार्यो की जानकारी के लिए आयोजित बैठक में प्रावधानों की जानकारी दी। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव, उपायुक्त उपनिवेशन एवं प्रशिक्षण प्रभारी गजेन्द्र सिंह चारण , इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि शंकरलाल माली, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि भगवानदास गोपा, अमृतलाल मेघवाल उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक एवं निजी सम्पति के विरूपण, वाहनों के उपयोग, निर्वाचन संबंधित सामग्री के मुद्रण एवं प्रकाशन पर निर्बन्धन, टी.वी चैनलों, केबल नेटवर्क आदि पर राजनैतिक विज्ञापनों के प्रसारण पर निर्बन्धन, राजनैतिक दलो, अभ्यर्थियों द्वारा सभा, जुलूसों, रैलियों के संबंध में आदर्श आचार संहिता के निर्देशों की पुरी पालना करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता का उल्लघन नही करे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लघन पर भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार पेड न्यूज की माॅनिटरिंग की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है वही प्रत्याषी द्वारा किये जाने वाले व्यय पर भी माॅनिटरिंग की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचरण संहिता के सभी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने साधारण आचारण, सभाओं, जूलूल के लिए किए गए सभी प्रावधानों की भी जानकारी दी एवं निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पादित करने में पूरा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का पूरा अध्ययन कर ले एवं आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देशों की अक्षरशः पालना करे। उन्होंने कहा कि वे इस प्रकार कोई कृत्य नही करे जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे, किसी भी प्रकार का प्रलोभन मतदाता को नही दे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ शर्मा ने बैठक में आदर्श आचार संहिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आदर्ष आचार संहिता की पालना करने का पूरा विष्वास दिलाया एवं कहा कि वे पूरा सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment