Friday, 14 November 2014

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन में विशेष ध्यान देने योग्य प्रावधानों की दी जानकारी


नगरपालिका आम चुनाव-2014

 

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन में विशेष ध्यान देने योग्य प्रावधानों की दी जानकारी

आत्मविश्वास के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराए

      

जैसलमेर / प्रशिक्षण प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण ने पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगरपरिषद चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया में विशेष ध्यान रखने योग्य प्रावधानों की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि वे आत्म विश्वास के साथ स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पादित कर सके। उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए मतदान कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित करेंगे।
 
चारण ने शुक्रवार को नगरपरिषद जैसलमेर के चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में यह निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करे एवं किसी भी प्रकार की मन में शंका नही रखे। उन्होंने कहा कि मतदान दल विशेष रूप से अपना व्यवहार पूर्ण रूप से निष्पक्ष ही रखें ताकि किसी को भी उनके उपर शंका न हो। उनका व्यवहार ऐसा होना चाहिए की लोगो को लगे की वे वास्तव में निष्पक्ष भाव से मतदान कार्य को कर रहे है।
 
सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने कहा कि मतदान के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी पूर्ण अनुभवी है एवं वे अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए नगरपरिषद जैसलमेर में चुनाव प्रक्रिया को शांन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को ईवीएम के संचालन की प्रक्रिया के बारे में पूर्ण सीख लेकर जाने पर जोर दिया ताकि वे मतदान के दिवस ईवीएम के माध्यम से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न करवा सके। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को मतदान से पूर्व मौक पोल अभिकर्ताओं के सामने आवश्यक रूप से कराने की सीख दी। उन्होंने बताया कि मतदान अभिकर्ता उसी मतदान बूथ का मतदाता होना चाहिए एवं उसके पास फोटोयुक्त पहचान पत्र हो इस बात का ध्यान रखे।
 
दक्ष प्रशिक्षक बराईदीन सावरा, डाॅ. बृजलाल मीना ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के कार्यो के बारे में पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया एवं साथ ही मतदान के दिवस किन किन बातो का विशेष ध्यान रखना है उस पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बूथ के भीतर मतदान कार्मिको, मतदान अभिकर्ताओं एवं मतदाता द्वारा मोबाईल फोन आदि के प्रयोग पर प्रतिबन्ध रहेगा। प्रशिक्षण में द्धितीय पारी में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ ही अपने हाथों से ईवीएम के संचालन प्रक्रिया का भी बारिकी से प्रशिक्षण दिया।
                              

No comments:

Post a Comment