Friday, 14 November 2014

स्वीप के तहत प्रार्थना सभा में लोकतंत्र व मतदान के महत्व की जानकारी दी

नगर के सभी विद्यालयों में वार्ड की स्वीप कमेठी ने वाताएं दी

  
जैसलमेर / नगर निकायों के आम चुनाव 2014 के अन्तर्गत नगर परिषद् जैसलमेर के लिए आगामी 22 नवम्बर 2014 को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वार्ड स्तरीय स्वीप कमेठियां सक्रिय हो गयी है।

14 नवम्बर को राजकीय एवं निजी विद्यालयों की प्रार्थना सभा में संस्था प्रधानों, अध्यापको एवं स्वीप कमेटी के सदस्यों ने बालक-बालिकाओं के साथ लोकतंत्र के महत्व एवं मतदान पर चर्चाए की। नाॅडल स्वीप व जिला साक्षरता अधिकारी बराईदीन सांवरा ने आदर्श विद्यामन्दिर, गांधी बाल मन्दिर, राउप्रावि मेघवालवास, राबालिकासीमावि, अमर शहीद सागरमल गोपा उमावि, आईटीआई में आयोजित प्रार्थना सभाओं में मतदाता जागरूकता पर चर्चा की।



इसी प्रकार राउप्रावि इगानप में प्रभारी मधुबाला पुरोहित, विद्यार्थी गिरधारीदान ने मतदान के महत्व को बताया छात्रा नीलम ने गीत प्रस्तुत किया तथा बीएलओं चांदनमल शत्-प्रतिशत मतदान की अपील की।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 34 में स्थित राबाउप्रावि दुर्ग नम्बर 01 में प्रगणक जानकी वल्लभ, प्रधानाध्यापिका गीता राठौड़ एवं वार्ड स्वीप प्रभारी राज तिलक भाटिया ने मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार राउमावि में स्वीप समिति के प्रभारी एवं प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी, बीएलओं पदमसिंह राठौड़, वार्ड स्वीप प्रभारी राजेन्द्रकुमार गज्जा व व्याख्याता प्रतापसिंह ने लोकतंत्र के महत्व एवं मतदान की आवश्यकता पर जानकारी दी। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 35 के बूथ राजस्थान बाल भारती उप्रावि में बीएलओं चूनीलाल थानवी, बाबूलाल लोहार, मंजुशर्मा व राजतिलक भाटिया ने नागरिक मताधिकार का प्रयोग करने लिए संबोधन दिया। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 18 में स्थित बूथ सेंट पोल विद्यालय में प्रगणक मुरारदान एवं प्रधानाध्यापिका ने लोकतंत्र के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार वार्ड संख्या 05 में स्थित सागर शिशु मंदिर उप्रावि में बीएलओ मांगीलाल सोनी, संस्थाप्रधान सिमरनसिंह, प्रेमाराम ने लोकतंत्र की शक्ति के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार राबालिकाउप्रावि कुम्हार पाड़ा में स्वीप प्रभारी भीमसिंह व वन्दना भाटिया व प्रधानाध्यापिका मंजु थानवी ने बालिकाओं को संबोधित कर मतदान के महत्व के बारे में बताया। इसी प्रकार नगर की अन्य समस्त वार्ड कमेटियों ने शिक्षण संस्थाओं में लोकतंत्र के महत्व एवं मतदाता जागरूकता पर चर्चाएं की।
  

शनिवार को संकल्प पत्रों का वितरण

  
मीना ने बताया कि समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एंव प्रशिक्षण संस्थानो में संकल्प पत्र मय निर्वाचन अधिकारी के अग्रेषण पत्र का वितरण किया जायेगा। छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावको से संकल्प पत्र भरवाने के उपरान्त वापिस प्राप्त कर स्वीप प्रकोष्ठ मे पहुचाया जायेगा। इसके लिये संस्थान के प्राचार्य /प्रधानाचार्य को प्रभारी तथा वार्ड स्तरीय स्वीप कमेटी एवं विद्यालय के स्टाफ को सहयोगी के रूप में लगाया गया है। इसके लिये जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, बीईईओ तथा एबीईईओ जिम्मेदार अधिकारी होगें।
                            





















No comments:

Post a Comment