जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने सभी राशन की दुकानें पूरे माह खोलने के निर्देश दिए है। डीएसओ ने बताया कि प्रत्येक माह की 10 से 24 तारीख तक उपभोक्ता पखवाडे के दौरान दुकानें सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। इसके अलावा अन्य दिनों में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सवेरे 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सवेरे 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रखनी होगी। सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।
No comments:
Post a Comment