Wednesday, 15 July 2015

जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने दिखाई रन फॉर स्किल को हरी झंडी

जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस,           हुए अनेक आयोजन


जैसलमेर/ विश्व युवा कौशल दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस सिलसिले में जिला प्रशासन, आरएसएलडीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई, श्रम एवं रोजगार व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में अनेक आयोजन किए गए।

बुधवार सवेरे आयोजित रन फॉर स्किल को जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने आईटीआई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार की ओर से स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसके लिए अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते समय में स्किल्ड युवा स्वयं के लिए तथा अपने देश व समाज के निर्माण के लिए बेहतर काम कर सकेंगे, इस बात में कोई संशय नहीं है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि हम भी स्किल डवलपमेंट की तरफ ध्यान दें और युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ें।

इस मौके पर तहसीलदार पीतांबरदास राठी, आईटीआई के प्रिंसिपल आई आर गेंवा, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी, नेहरू युवा केंद्र के हरिवल्लभ गोपा, लीलाराम गेंवा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। रन फॉर स्किल में आईटीआई तथा आरएसएलडीसी के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। रन फॉर स्किल आईटीआई से रवाना होकर गड़ीसर चौराहे तक पहुंची। इस दौरान अधिकारियों को रैली में भाग लेने वाले युवाओं को विश्व कौशल दिवस के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद आईटीआई में चार्ट, मॉडल अर अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस दौरान आईटीआई की ओर से मुल्तानाराम को स्किल आईकन अवार्ड दिया। आईटीआई प्रिंसिपल ने बताया कि मुल्तानाराम ने जैसलमेर आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओएनजीसी में अच्छा पैकेज मिल रहा है। उद्योग महाप्रबंधक सीएम गुप्ता, त्रिलोकचंद्र खत्री, मनोरमा वैष्णव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं का हौसला बढाया व उन्हें संबोधित किया। शाम को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित विभिन्न अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व युवाओं के प्रयासों की सराहना की।


शाम को आयोजित समापन समारोह में दिल्ली के विज्ञान भवन में इसी संबंध में आयोजित कार्यक्रम स्किल इंडिया योजना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव दिखाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले युवाओं को भी पुरस्कार दिए। जिला प्रमुख ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरियां सीमित हैं तथा रोजगार के लिए युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशनी चाहिए। इस दिशा में कौशल विकास एक महत्वपूर्ण तथा जरूरी कार्यक्रम है। युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार किसी न किसी कौशल में प्रवीण होना चाहिए। जिला प्रमुख मेघवाल ने कार्यक्रमें आरएसएलडीसी द्वारा संचालित आरवीएस एज्युकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के स्किल डवलपमेंट पोस्टर का विमोचन किया।
जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी ने बताया कि आरएसएलडीसी, जैसलमेर से प्रशिक्षण प्राप्त भवरूराम को ताज ग्रुप ऑफ होटल्स में जॉब मिला है। इस दौरान जिला सतर्कता समिति सदस्या मनोरमा वैष्णव, आईटीआई के सतीश पुरोहित, आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक मनु विजय, राजीव पुरोहित, सुमित जोशी सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी व युवा मौजूद थे।
---

2 comments:

  1. bronze flat iron - TITIAN ROCKET TAIEL - TINIUM-ART
    Stone titanium flash mica Plated Bronze Flatiron nano titanium by babyliss pro Tertiary Stone plated Iron Tetiary titanium earrings Stone 해외야구 Plated Bronze Plate titanium pan Iron Stone plated Bronze Plated Bronze Plate.

    ReplyDelete