Friday, 14 November 2014

शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार एवं पोकरण में नसबंदी का आयोजन

जैसलमेर / जिलें में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए नवंबर माह में जारी किए गए शिविर कार्यक्रम के अनुसार 15 नवंबर , शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार एवं पोकरण में नसबंदी शिविर का आयोजन रखा गया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डाॅ. आर.पी. गर्ग ने बताया कि सोमवार , 17 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी एवं लाठी में नसबंदी शिविर रखा गया है। उन्होंने संबंधित चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक नसबंदी कैसेज कराने का प्रयास करें।
                           

No comments:

Post a Comment