Wednesday, 19 November 2014

अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2015 के अंतर्गत प्राप्त दावें एवं आपतियों के लिए पटवार भवन मोहनगढ में सुनवाई कार्यक्रम

जैसलमेर /  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2015 के अंतर्गत प्राप्त दावों/आक्षेपों के निस्पादन के लिए सुनवाई का कार्यक्रमके अंतर्गत आज गुरूवार 20 नवंबर को पटवार भवन मोहनगढ में सुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। इसमें सुनवाई अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमेर होंगें। इसमें मतदान केन्द्र नेहडाई , सांखला , सदराउ , 54 आरडी , मण्डाउ , 2 एमडी मण्डाउ , मोहनगढ , बाहला , बाहला 80 आरडीपीडी , रेहरूड , टोबा , ताडाना , बीरमा काणोद , देउंगा , काणोद , हड्डा , दामपुरा के दावें एवं आक्षेपों की सुनवाई की जाएगी। । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक व्यक्ति जिनके द्धारा दावें/आक्षेप प्रस्तुत किए गए है , व्यक्तिगत रूप से सुनवाई के लिए संबंधित सुनवाई अधिकारी के समक्ष निर्धारित तिथि में उपस्थित होंवें।

  

No comments:

Post a Comment