Friday, 21 November 2014

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों के कल्याण के लिये भ्रमण 25 नवम्बर को नाचना व मोहनगढ में

जैसलमेर /  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का नाचना व मोहनगढ भ्रमण के दौरान इन क्षेत्रों के सभी भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि कर्नल (से.नि.) ओमवीर सिंह सिनसिनवार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर इन क्षेत्रों में भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान एस बी बी जे बैंक नाचना में 25 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे से 01.00 बजे व एस बी बी जे बैंक मोहनगढ में दोपहर 03.00 बजे से 04.00 बजे तक समाधान करने के लिए उपस्थित रहेंगें।
   
यदि किसी भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों की समस्या है तो वो अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनाॅक 25 नवम्बर 2014 को दोपहर 12.00 बजे से 04.00 बजे तक उपरोक्त स्थान पर मिल सकते हैं।
                                        









No comments:

Post a Comment