Thursday, 13 November 2014

निकाय चुनाव : निर्दलीय प्रत्याशियों ने उड़ाई पार्टी कार्यकर्ताओं की नींद


निकाय चुनाव 

निर्दलीय प्रत्याशियों ने उड़ाई पार्टी कार्यकर्ताओं की नींद


जैसलमेर / नगर परिषद चुनाव 2014 के तहत दोनो बड़ी पार्टियों कांग्रेस एवं बीजेपी द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें पार्टियों द्वारा कई नये चेहरों को सामने लाया गया है। इसी प्रकार पार्टियों के जीताऊ एवं बडे उम्मीदवारों को इस बार टिकट का मौका नही दिये जाने से उनमें रोष व्याप्त है।

टिकटें न मिलने के कारण बागियों ने निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ मिलकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है जिससे पार्टी प्रत्याषिशियों को भारी नुकसान होने की संभावनाए जताई जा रही है।

एक दैनिक में छपी खबर जिसमें वार्ड संख्या 25 से बीजेपी प्रत्याशी कविता खत्री को सभापति का मजबूत दावेदार बताया जा रहा है। लेकिन वार्ड संख्या 25 से निर्दलीय के रूप में तीन प्रत्याशी प्रदीप, प्रेम कुमार उर्फ प्रेमसिंह एवं मूलचंद हर्ष खड़े है, जिनकी अपनी खूबियां है, तथा वार्ड से वोट बैंक खींचने की ताकत भी। जहां मूलचंद हर्ष पूर्व में नगरपालिका में रह चुके है तथा जिनका रिश्ता भी वार्ड वासियो से हमेशा से ही बना रहा है। प्रेमसिंह जो कि दूसरो की भलाई के लिये हमेशा  जागरूक रहते है तथा किसी भी परिस्थिति में अपने वार्डवासी को परेशान होने से बचाते है। वहीं प्रदीप जो कि अपने पिताजी के सामाजिक कार्याें जैसे मंदिर समिति एवं हर वार्डवासी के जरूरत के समय उपस्थित रहते है तथा उनकी दादीजी जो कि स्टेट के समय से ही दूसरों की भलाई के लिये कार्य करते रहे है, जिनका प्रभाव स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।

वहीं कविता खत्री जो कि एक तो वार्ड 25 की वोटर नहीं है तथा उनका रवैया भी दूसरों के प्रति इतना स्वाभाविक नही रहा है। कैलाश खत्री जो कि पेशे से ठेकेदार है तथा केवल मात्र पैसों की राजनीति के भरोसे चुनावी मैदान में भाजपा द्वारा उतारे गये है, क्या भाजपा का यह टिकट वोट खींचने में कितना कमाल दिखा पाता है, वह तो समय ही बतायेगा।



No comments:

Post a Comment