Thursday, 13 November 2014

अकाल राहत गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें राजस्व अधिकारी - जिला कलक्टर मीना


ई-ग्राम - 2 की सूचना समय पर अपडेट करें

राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा

 

जैसलमेर /  जिला कलक्टर एन.एल मीना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बकाया राजस्व वसूली प्राथमिकता से करें एवं साथ हीं चालू राजस्व वसूली समय पर करते रहें। उन्होनें राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अब अकाल राहत गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें एवं जितने भी पशु शिविर स्वीकृत हुए है वे चालू हो जाए, वहीं चारा डिपों भी खुल जाएं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आने वाले समय के लिए चारें की कितनी आवश्यकता रहेगी उसका भी पूरा आंकलन कर लें एवं चारा कहां से मंगाया जा सकता है उसकी भी पूरी कार्ययोजना बना दें।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को ई-ग्राम 2 की सूचना निर्धारित समय पर अपडेट करनें के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरते एवं जो ई-ग्राम प्रभारी इसमें लापरवाही बरतता है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होनें प्रतिमाह की 15 तारीख को सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर डाॅ जी.आर. वैष्णव , पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह , फतेहगढ जयसिंह , उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण के साथ ही तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

समय पर करें प्रकरणों का निस्तारण

जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, केन्द्रीय मानवाधिकार, मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्य महिला आयोग, एवं अन्य आयोगो से संबंधित जो भी प्रकरण उन्हें प्रेषित किए गए है उनमें समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नही हो यह सुनिश्चित कर ले अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने सुगम समाधान, सुनवाई का अधिकार, लोक सेवा गारन्टी, राजस्व रिकाॅर्ड के आॅन लाईन फीडिंग  कार्य को भी गम्भीरता के साथ त्वरित गति से करने के निर्देश प्रदान किए।

सुगम पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करें

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुगम आरपीजी में दर्ज बकाया प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण करें वहीं रात्रि चौपाल में जो प्रकरण बकाया रह गए है उसकों भी निस्तारित करने की कार्यवाहीं करें एवं उचित जवाब अपलोड कर दें। उन्होंने राजस्थान संपर्क समाधान पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को भी अधिकारियों को प्रतिदिन खोलकर देखने के निर्देश दिए एवं समय पर कार्यवाहीं करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि ग्रामसभाओं के दौरान पठन की गई जमाबंदियों के समय जो म्यूटेशन के प्रकरण चिन्हित हुए है उसका भी राजस्व रिकार्ड में शीघ्र ही अमल दरामद कराने की कार्यवाहीं करें।

रोडा एक्ट में वसूली कराएं

उन्होंने रोडा एक्ट में वसूली के लिए बैंकर्स को पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए एवं उनकी बकाया वसूली कराने पर जोर दिया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गड़ीसर तालाब एवं पोकरण के सालमसर तालाब के आगोर एवं केचमेन्ट क्षेत्र में नगरीय निकाय के अधिकारियों के माध्यम से मुटाम लगाने की कार्यवाही तत्काल करवा दे।

आम्र्स लाइसेंस वेबसाइट पर अपलोड करेें

जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम्र्स लाइसेंस जारी करने एवं उसके नवीनीकरण की सूचना वेबसाइट पर डालने की कार्यवाहीं करें। इसके साथ हीं उन्होनें 1 अक्टूबर 2012 से नए जारी आम्र्स लाइसेंस एवं नवीनीकरण की रिपोर्ट की सूचना आसूचना विज्ञान अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उपनिवेशन विभाग के फोटोफार्मों का सत्यापन करें

जिला कलक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि उपनिवेशन विभाग द्धारा फोटोफार्म जो जांच एवं सत्यापन के लिए भेजे है उनमें से कितने फार्म जांच से बकाया है उनकी जांच करके पुनः फार्म उपनिवेशन विभाग को भिजवाने की कार्यवाहीं करेे। उन्होने इस कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर को निर्देश दिए कि रामगढ में उपनिवेशन भूमि पर जो अतिक्रमण है उनको अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाहीं करें।

एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा

बैठक में अतिरक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एजेण्डेवार बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुगम आरपीजी में बकाया प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें एवं प्रतिदिन इस पोर्टल को खोलकर आवश्यक रूप से देखे। बैठक में आसूचना अधिकारी नवीन माथुर ने सुगम आरजीपी, सिंगल विण्डो सिस्टम, डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि इसमें राजस्व अधिकारी विशेष रूप से कार्य करे। उन्होने ईजी-2 की रिपोर्ट के बारे में भी अवगत कराया।

ये थे उपस्थित 

बैठक में तहसीलदार जैसलमेर पीताम्बर राठी , जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास , नायब तहसीलदार आईदान सिंह पंवार , रामसिंह , सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना , उपस्थित थे एवं अपने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
                         

No comments:

Post a Comment