Monday, 17 November 2014

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन

जैसलमेर /  भारतीय प्रेस परिषद् नई दिल्ली एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 16 नवम्बर, रविवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। प्रेस दिवस में स्थानीय मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में ‘‘सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता प्रेस की अहम भूमिका‘‘ विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में पत्रकार दीनदयाल तवंर, हसन खां कंधारी, पृथ्वीराज शर्मा , जयनाराण भाटिया , धर्मेंद्र प्रजापत एवं भीम पंवार ने कहा कि आज के समय में जनहित सेवाओं को प्रचारित करने मे मीडिया की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि मीडिया के सक्रिय सहयोग से जनहित सेवाओं को आमजन तक पहुचाया जा रहा है।

इस अवसर पर दीनदयाल तवंर ने लोकतन्त्र में मीडिया की अहम भूमिका बताते हुए जनहित में मीडिया को निष्पक्ष एवं निडर होकर समाचार प्रकाशित करने पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार उक्त प्रेस प्रतिनिधियों ने जनहित के समग्र विकास के लिए मीडिया को अग्रणीय बताया। इसके साथ ही इन्होंने जनहित के प्रति मीडिया के उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया तथा वरिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश पंवार ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर पीआरओं विभाग के वरिष्ठ सहायककर्मी शिवलाल सेवक , छायाकार महिप भाटिया , कम्प्यूटर आॅपरेटर हितेश बिस्सा , दीपक व्यास भी उपस्थित थें। 





 

No comments:

Post a Comment