Thursday, 27 November 2014

नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर / राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने टोंक जिले की देवली नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी रमेश चन्द्र ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उसके लगभग 20 लाख के बिलों के भुगतान करने की एवज में अधिशाषी अधिकारी ने पांच प्रतिशत के हिसाब से एक लाख रूपए रिश्वत की मांग की है।

इस पर कार्रवाई कर गुरूवार को ब्यूरो टीम ने आरोपी मनोहर लाल को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मामलें में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment