Sunday, 23 November 2014

वित्त‌मंत्री ने दिए संकेत आयकर छूट सीमा बढ़ा सकती है सरकार

मैं कर बोझ और बढ़ाने के पक्ष में नहीं  - जेटली

नई दिल्ली /  वित्तमंत्री अरुण जेटली करदाताओं को राहत दे सकते हैं। वे वेतनभोगी और मध्यमवर्ग पर टैक्स का और बोझ बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। वे चाहते हैं कि करदाताओं के जेब में ज्यादा पैसा हो ताकि वे ज्यादा खर्च करें और अप्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़े। जेटली ने शनिवार को कहा कि वे टैक्स चोरी करने वालों को कर के दायरे में लाने के लिए कसर नहीं छोड़ेंगे। जेटली फरवरी में पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे।

उन्होंने कहा, पिछले बजट में मैंने आयकर छूट सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए की थी। छहलाख से अधिक आय वालों को बंद हो सकती है एलपीजी सब्सिडी : पेट्रोलियम मंत्रालय की मानें तो वह ऐसे लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी खत्म करने के पक्ष में है जिनकी मासिक आय 50 हजार रु. या इससे अधिक है। यानी छह लाख से अधिक की सालाना आय वालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी।

No comments:

Post a Comment