रामगढ़ / सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने 153 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल का दिवार्षिक निरिक्षण किया । महानिरीक्षक पी. सी मीणा, भारतीय पुलिस सेवा ने निरिक्षण के दौरान वाहिनी मुख्यालय में नव निर्मित जवान बेरीक का उदूघाटन किया । उन्होंने सीमा पर जवानों द्वारा मुस्तैदी के साथ की जा रही चौकसी की सराहना की तथा जवानों से वार्तालाप कर हौंसला बढ़ाया । जवानों को चौकसी के दौरान आने वाली समस्याओं को सुना तथा समाधान भी किया । उन्होंने जवानों को विषम परिस्थितियों मे भी हर समय चौकस रहने के लिए प्रेरित किया ।
Thursday, 11 December 2014
महानिरिक्षक द्वारा 153 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल का दिवार्षिक निरिक्षण
रामगढ़ / सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने 153 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल का दिवार्षिक निरिक्षण किया । महानिरीक्षक पी. सी मीणा, भारतीय पुलिस सेवा ने निरिक्षण के दौरान वाहिनी मुख्यालय में नव निर्मित जवान बेरीक का उदूघाटन किया । उन्होंने सीमा पर जवानों द्वारा मुस्तैदी के साथ की जा रही चौकसी की सराहना की तथा जवानों से वार्तालाप कर हौंसला बढ़ाया । जवानों को चौकसी के दौरान आने वाली समस्याओं को सुना तथा समाधान भी किया । उन्होंने जवानों को विषम परिस्थितियों मे भी हर समय चौकस रहने के लिए प्रेरित किया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment