लेकिन, खाप पंचायतों के फरमान की जानकारी प्रभारी मंत्री को नहीं
जैसलमेर / जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को जैसलमेर जिला दर्शन पुस्तिका के विमोचन के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस कांफ्रेन्स कर राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई । लेकिन पत्रकारों के जवाब के आगे गिनाई गई उपलब्धियां बेमानी हो गई । जैसलमेर के ज्वलन्त मुद्दों पर पत्रकारों के तीर जैसे तीखे सवालों के जवाब प्रभारी मंत्री के पास नहीं थे । जो जवाब थे वे भी आधे अधूरे और अस्पष्ट । मात्र आश्वासन, जो पिछले कई सालों से मिलते आ रहे हैं । कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई और अब भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार । लेकिन जैसलमेर में विकास का कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं ।
प्रभारी मंत्री ने माना अस्पताल में चिकित्सकों की कमी
सवालों के जवाब में विकास की बातें थोथी नजर आई जब प्रभारी मंत्री चौधरी ने माना कि जैसलमेर जिले के एक मात्र जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय में चिकित्सो की कमी है । उसके लिए भी राज्य सरकार स्तर से चिकित्सक लगाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे, ऐसा आश्वासन देकर ही संतुष्ट किया असंतुष्टों को । जैसलमेर में सरकारी अस्पताल जवाहर चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था व प्रसूति महिलाओं के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने मामला मुख्यमंत्री को बताने तथा कार्यवाही करने की बात कह कर फिलहाल बच निकले । लेकिन इस मामले में पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी ने गंभीरता दिखाई । उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च जिस तरह निकला उतना कोई राजनैतिक दल के आह्वान पर नहीं हो सकता था। इसलिये इस गंभीर मुदृदे को जल्द हल करना होगा।
खाप पंचायतों के फरमान की जानकारी नहीं प्रभारी मंत्री को
सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु खाप पंचायत के मुखिया बने गाजी फकीर व उसके समर्थकों द्वारा एक परिवार पर फरमान थोपने के जवाब मेें प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में किसी मामले की जानकारी नहीं है । जब कि खाप पंचायत से प्रताड़ित इस परिवार ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है और इसकी गुहार मुख्यमंत्री को भी की है तो फिर प्रभारी मंत्री को इसकी जानकारी न होना भी सरकारी तंत्र की एक बड़ी कमजोरी है । गौरतलब है कि ये परिवार जिले की राजनीति में भी अपना असर रखता है। वर्तमान जिला प्रमुख अब्दुला फकीर पोकरण पूर्व विधायक साले मोहम्मद इसी परिवार के सदस्य है।
No comments:
Post a Comment