नहीं हटा मोबाइल टावर, परिवादी गंभीर रोग से पीड़ित
जैसलमेर / जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने एक बार फिर अधिकारियों को निर्देश देकर जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक कार्यवाही पूर्ण की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति में दर्ज प्रकरणों को बेहतर ढंग से निष्पादित किए जाने और इसे गंभीरता से लें एवं समय रहते उसमें आवश्यक कार्यवाहीं करें। लेकिन अधिकारी है कि बैठक में दिए गए निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेते और न ही जिला कलक्टर द्वारा किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती जिससे कि उनके हौंसले बुलन्द है।
जिला कलक्टर मीना ने शुक्रवार को कलेक्र्ट्रेट सभागार में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति बैठक में, दर्ज 14 प्रकरणों की एक-एक करके विस्तार से समीक्षा की एवं उनमें की गई कार्यवाहीं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार, नगरपरिषद आयुक्त जब्बरसिंह तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. हरिसिंह बारहठ के साथ हीं संबंधित विभागीय अधिकारीगण एवं परिवादीगण भी उपस्थित थें।
परिवादी अकलो देवी का मामला अभी तक नहीं निपटा है । इस मामले में एक फिर आयुक्त नगरपरिषद को दोनों पक्षों को सुनकर आवश्यक करने के साथ ही प्रकरण की बारीकी से जांच एवं सुनवाई कर आवश्यक कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवादी राकेश व्यास के मामले में प्राइवेट मोबाईल टावर लगाने वाली कंपनी को सात दिवस में नोटिस जारी करने और इस संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जबकि यह मामला दो वर्ष से पेंडिंग चल रहा है और हर बार बैठक में एक ही प्रकार का निर्देश दिया जा रहा है, '7 दिवस में नोटिस जारी कर कार्यवाही करावें ।' लेकिन अभी तक मोबाईल टावल नहीं हटा है । यह टॉवर रहवासी क्षेत्र में है जिससे कई हानिकारण किरणों से बीमारियॉं फैल रही है । परिवादी राकेश व्यास भी गंभीर बिमारी से पीड़ित है । परिवादी को राहत नहीं मिली है ।
परिवादी राजाराम पुत्र खेताराम माली निवासी बडाबाग के मामले को विकास अधिकारी जैसलमेर स्तर से निपटाने तथा सांवला ग्राम की अध्यापिका सुलोचना के बकाया मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को वस्तुस्थिति की जांच कर अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर मीना ने आयुक्त नगरपरिषद को परिवादी जयसिंह के मामलें में आवश्यक जांच कर सात दिवस में अतिक्रमण हटाने एवं रिपोर्ट पेश करने, परिवादी मूलाराम के मामलें में मौकेें पर सर्वे जांच रिपोर्ट करके सात दिवस में आवश्यक कार्यवाहीं करने, परिवादी प्रहलाद राम एवं रूपाराम के मामलें में भी सात दिवस में आवश्यक कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए। परिवादी अहमद अलीं के आवंटित भूखंड को नापकर दिलाने के संबंध में आयुक्त नगरपरिषद को अन्य व्यक्ति द्धारा किए गए कब्जें को हटानें के तत्काल निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सफाई के मामले को गंभीरातापूर्वक लेते हुए नगरपरिषद आयुक्त को स्वर्ण नगरी जैसलमेर शहर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई करवाने और सोनार दुर्ग की समुचित सफाई व्यवस्था एवं दुर्ग में बंद पड़ी लाईटिंग व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के निर्देेश दिए। उन्हानें जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में वितरित की जा रही खाद्यसामग्री की समीक्षा की और खाद्य वितरण व्यववस्था को सुव्यवस्थित ढंग से सुसम्पादित करने पर विशेष बल दिया एवं केरोसिन के कालाबाजारी की आवश्यक रोकथाम करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक में शेष रहे प्रकरणों के संबंध में अगली बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारीगण को पूर्ण जिम्मेेदारी के साथ व्यक्तिश: रुचि लेकर त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार ने जिलें के कानून व्यवस्था के मामलें में प्रकाश डाला एवं जिला कलक्टर ने आगामी पंचायतीराज चुनावो को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें समय रहते कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एच.सी. माथुर, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर. सिरवी ,सतर्कता प्रकौष्ठ के वरिष्ठ लिपिक दिलीप पंवार एवं संबंधित जिलाधिकारीगण एवं परिवादीगण भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment