लघु एवं मध्यम दर्जे के कारोबारों को ऑनलाइन सफलता दिलाने में मददगार
इसका प्रबंधन स्मार्टफोन से भी
जयपुर / गूगल ने अपना नया उत्पाद 'गूगल माई बिजनेस' पेश किया है, जो साधारण एवं इस्तेमाल करने में आसान है, राजस्थान में लघु एवं मध्यम दर्जे के कारोबारों को ऑनलाइन सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा ।
अपनी खुद की वेबसाइट न होने के बावजूद गूगल माई बिजनेस ने कारोबारों के लिए ऑनलाइन अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को आसान बना दिया है और वे इसका प्रबंधन अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं। जयपुर में कारोबारों को ऑनलाइन अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिहाज से मदद करने के लिए गूगल एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के जरिए मुफ्त में मदद करने की पेशकश भी करेगा।
गूगल की योजनाओं के बारे में सूर्यनारायण कोडुकुल्ला एसएमबी बिक्री प्रमुख गूगल इंडिया ने बताया कि डिजिटाइजिंग इंडिया मिशन के तहत हम इस नए मोबाइल आधारित उत्पाद 'गूगल माई बिजनेस' पेश कर रहे हैं जो राजस्थान में कारोबारों को इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में, उसका प्रबंधन करने और ऑनलाइन संभावित ग्राहकों से जुड़ने में उनकी मदद करेगा।
हम स्थानीय हिस्सेदार नेटवर्क और स्थानीय भाषा के कॉल सेंटर के जरिए बेहतर सेवाएं मुहैया कराने में भी निवेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीआईआई के साथ मिलकर शुरू किए गए कई प्रयासों में से पहले अभियान की शुरूआत करते हुए गूगल इंडिया ने जयपुर में गूगल एसएमई हीरोज अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान का उद्देश्य ऎसे स्थानीय लघु एवं मध्यम कारोबारों को पेश करना है जिन्होंने अपने कारोबारों का विस्तार करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया।
राष्ट्रीय अभियान में भारत के प्रत्येक बड़े शहर से 5 अंतिम उम्मीदवारों को चुना जाएगा जिन्हें बाद में मेगा एसएमबी आयोजन में राष्ट्रीय राजधानी में आमंत्रित किया जाएगा जहां चार क्षेत्रीय और एक राष्ट्रीय विजेता की घोषणा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment