Sunday, 21 December 2014

रविवार को जैसलमेर में दो विरोध प्रदर्शन,


जनता डॉक्टर के खिलाफ तो, डॉक्टर नेता के खिलाफ

Diffusé par Adcash

डॉक्टर्स के साथ अभद्र व्यवहार वाले विधायक को दंड मिला लेकिन , जनता के साथ अभद्र व्यवहार वाले डॉक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं


जैसलमेर / शनिवार और रविवार को जैसलमेर मे दो विरोध हुए । कोटा के विधायक प्रह्ललादसिंह गुंजल द्वारा कोटा के सीएमएचओ के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर दो घंटे का पेन डॉउन विरोध दर्शाया । यह पूरे राजस्थान में उनके संगठन के नेतृत्व में हुआ । इसी दिन एक और विरोध प्रदर्शन हुआ जो कि डॉक्टरों के अभद्र व्यवहार को लेकर था । हालांकि यह जिला स्तर पर था । लेकिन था अभद्रता को लेकर । डॉक्टर की मरीज के साथ अभद्रता । किसी भी कोण से उचित नहीं ।

अगले दिन रविवार को फिर वही विरोध प्रदर्शन । डॉक्टरों ने फिर दो घंटे का विराम लगाया । जबकि कोटा के सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले को पार्टी से निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया । लेकिन जैसलमेर में डॉक्टरों द्वारा जनता से अभद्र व्यवहार को लेकर कहीं कोई कार्यवाही नहीं । इस संबंध में सक्रिय संगठन 'मॉं तुझे सलाम' द्वारा जैसलमेर को बन्द रखने की अपील पर ऐतिहासिक बन्द का आयोजन हुआ ।


No comments:

Post a Comment