जनता डॉक्टर के खिलाफ तो, डॉक्टर नेता के खिलाफ
डॉक्टर्स के साथ अभद्र व्यवहार वाले विधायक को दंड मिला लेकिन , जनता के साथ अभद्र व्यवहार वाले डॉक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं
जैसलमेर / शनिवार और रविवार को जैसलमेर मे दो विरोध हुए । कोटा के विधायक प्रह्ललादसिंह गुंजल द्वारा कोटा के सीएमएचओ के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर दो घंटे का पेन डॉउन विरोध दर्शाया । यह पूरे राजस्थान में उनके संगठन के नेतृत्व में हुआ । इसी दिन एक और विरोध प्रदर्शन हुआ जो कि डॉक्टरों के अभद्र व्यवहार को लेकर था । हालांकि यह जिला स्तर पर था । लेकिन था अभद्रता को लेकर । डॉक्टर की मरीज के साथ अभद्रता । किसी भी कोण से उचित नहीं ।
अगले दिन रविवार को फिर वही विरोध प्रदर्शन । डॉक्टरों ने फिर दो घंटे का विराम लगाया । जबकि कोटा के सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले को पार्टी से निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया । लेकिन जैसलमेर में डॉक्टरों द्वारा जनता से अभद्र व्यवहार को लेकर कहीं कोई कार्यवाही नहीं । इस संबंध में सक्रिय संगठन 'मॉं तुझे सलाम' द्वारा जैसलमेर को बन्द रखने की अपील पर ऐतिहासिक बन्द का आयोजन हुआ ।
No comments:
Post a Comment