वाजपेयी के जन्मदिन पर सरकार मनाएगी 'गुड गवर्नेंस डे'
नई दिल्ली / मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वयोवृद्ध नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को 'गुड गवर्नेंस डे' के तौर पर मनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला लिया। वाजपेयी 25 दिसंबर को जनमदिन मनाते हैं।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मीटिंग के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर नैशनल 'गुड गवर्नेंस डे' मनाया जाएगा। सभी बीजेपी सांसद और सरकारी अधिकारी इस दिन को गुड गवर्नेंस के प्रतीक के रूप में मनाएंगे।'
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि इस दिन वे देश भर में बीजेपी की सरकारों और स्थानीय निकायों को गुड गवर्नेंस के मॉडल के तौर पर हाइलाइट करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद वक्त निकालकर अपने चुनावक्षेत्रों में 'स्वच्छ भारत मिशन' के लिए भी काम करें।
वाजपेयी ऐसे राजनेता हैं, जिनका नाम देश के राजनीतिक तबके में बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है। हाल ही में बीजेपी ने उन्हें 'मार्ग दर्शक कमिटी' में शामिल किया था। बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बहुत सी योजनाओं को वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू हुआ बताया था।
Source : NBT
No comments:
Post a Comment