Friday, 19 December 2014

मोदी की न्यायसंगत कार्रवाई, MLA को सस्पेंड कर दिया सख्त मेसेज


न्यूज़ नेटवर्क : जयपुर  / राजस्थान में भाजपा के विधायक द्वारा सीएमओ को धमकाने का मामला , भाजपा शासित देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने आने के बाद पार्टी ने सस्पेंड कर दिया। सीएमओ को धमकाने के आरोप पर कोटा (नॉर्थ) से विधायक प्रह्लाद गुंजल को सस्पेंड करके बीजेपी ने बड़बोले नेताओं को साफ मेसेज दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वास्तव में पार्टी में मोदी का भय है । उनकी कार्यशैली को अभी तक कई लोग समझसमझ नहीं पाए है । लेकिन अब उनके तीखे तेवर सामने आने के बाद पार्टी ही नहीं वरन , देश की जनता को भी समझ में आने लग गया है कि, अब उनके ( जनता के ) अच्छे दिन आने वाले है । 

No comments:

Post a Comment