Sunday, 21 June 2015

2005 से पहले का नोट बदलने के लिए अब सिर्फ 10 दिन बाकी

Diffusé par Adcash
नयी दिल्ली   यदि आपके पास 2005 से पहले का कोई नोट है, तो उसे बदलने के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है   इनमें 500 और 1,000 रुपये के नोट भी शामिल हैं   पुराने नोट बदलने की बैंकों की समय सीमा 30 जून को समाप्त हो रही है  

रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले के पुराने नोटों को चलन से हटाने के लिए लोगों से उसे या तो अपने बैंक खाते में जमा कराने या फिर किसी बैंक शाखा से बदलवाने को कहा है   पहले इसकी समयसीमा 1 जनवरी थी, लेकिन बाद में इसे बढाकर 30 जून कर दी गई   2005 से पुराने सभी नोट वैध बने रहेंगे   2005 से पहले के नोट की पहचान करना आसान है 

इन नोटों के पीछे की ओर नोट छापे जाने का साल अंकित नहीं है   रिजर्व बैंक ने कहा कि इस कदम के पीछे मकसद 2005 से पहले के नोट को बाजार से हटाना है, क्योंकि उनमें 2005 के बाद नोटों की तुलना में सुरक्षा फीचर्स कम हैं   अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरानी श्रृंखला के नोटों को हटाने का चलन है  

रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में जनवरी में समाप्त 13 माह की अवधि तक 2005 से पहले के 164 करोड नोट छोडे गए थे   इन नोटों का अंकित मूल्य 21,750 करोड रुपये है   इनमें 500 और 1,000 के नोट भी शामिल हैं  

No comments:

Post a Comment