जैसलमेंर। राजस्व,उपनिवेशन राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार एवं जिला प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी का जैसलमेंर पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक छोटूसिंह भाटी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया।
जिला मीडिया संयोजक जुगल बोहरा ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जैसलमेंर के विकास कार्यो व जनता को होने वाली समस्याओ के निराकरण पर चर्चा की एवं सरकारी विभागो में रिक्त पदो पर शीघ्र नियुक्तिया की जायेगी जिससे जन उपयोगी कार्य सुचारू व समयबद्ध हो सके।
नगर मण्डल अध्यक्ष भगवान दास गोपा ने मांग की कि जैसलमेंर शहर के विकास कार्यो व शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त व सुचारू करने के लिये नगर परिषद में रिक्त पडे अधिशाषी अभियंता,सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ताओ व स्वछता निरीक्षक के पदो पर षीघ्र नियुक्तिया करवाई जाय।
विधायक छोटूसिंह भाटी व पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी ने जैसलमेंर जिले के राजस्व रिकार्ड के री सेटलमेंट की मांग रखी। इस अवसर पर ओम सेवग,सम मण्डल अध्यक्ष शंभूदान भेलाणी, कंवराजंिसह चौहान,नाथूसिंह गोगली ओमसिंह जानरा,कनोई सरपंच चतुराराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला मीडिया संयोजक जुगल बोहरा ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जैसलमेंर के विकास कार्यो व जनता को होने वाली समस्याओ के निराकरण पर चर्चा की एवं सरकारी विभागो में रिक्त पदो पर शीघ्र नियुक्तिया की जायेगी जिससे जन उपयोगी कार्य सुचारू व समयबद्ध हो सके।
नगर मण्डल अध्यक्ष भगवान दास गोपा ने मांग की कि जैसलमेंर शहर के विकास कार्यो व शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त व सुचारू करने के लिये नगर परिषद में रिक्त पडे अधिशाषी अभियंता,सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ताओ व स्वछता निरीक्षक के पदो पर षीघ्र नियुक्तिया करवाई जाय।
विधायक छोटूसिंह भाटी व पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी ने जैसलमेंर जिले के राजस्व रिकार्ड के री सेटलमेंट की मांग रखी। इस अवसर पर ओम सेवग,सम मण्डल अध्यक्ष शंभूदान भेलाणी, कंवराजंिसह चौहान,नाथूसिंह गोगली ओमसिंह जानरा,कनोई सरपंच चतुराराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment