Tuesday, 18 November 2014

नगरपरिषद जैसलमेंर आम चुनाव-2014

 

जैसलमेर नगरपरिषद में 20 से 22 नवंबर तक सूखा दिवस घोषित

     
जैसलमेंर /  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट एन.एल. मीना ने एक आदेश जारी कर मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व तथा मतगणना दिवस को शराब के उपयोग एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्धारा जारी आदेश के अनुसार नगरपरिषद जैसलमेर के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए जैसलमेर नगरपरिषद के संपूर्ण क्षेत्र में 20 नवंबर को सायं 5 बजे से 22 नवंबर को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसके साथ ही मतगणना दिवस 25 नवंबर को संपूर्ण जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। इस दौरान चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना , दिया जाना अथवा उपयोग किया जाना पूर्णतया निषेध होगा।

No comments:

Post a Comment