जैसलमेर / नगर निकायों के आम चुनाव 2014 के अन्तर्गत नगर परिषद् जैसलमेर के
लिए आगामी 22 नवम्बर 2014 को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत्-प्रतिशत
भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला में मंगलवार
को नगर परिषद् क्षेत्र के 34 वार्डों में फलेक्स बेनर पर मतदाताओं ने
संकल्प हस्ताक्षर कर 22 नवम्बर को मतदान करने का संकल्प लिया।
मंगलवार को समस्त बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया व संकल्प के रूप में फलेक्स बेनर पर हस्ताक्षर करवाएं। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत इस आयोजन के लिए जैसलमेर विकास समिति जैसलमेर की और से फलेक्स बेनर व मार्कर पैन उपलब्ध करवाए गए थे। इस अभियान में नगर परिषद् क्षेत्र के लगभग बीस हजार मतदाताओं ने फलेक्स बेनर पर संकल्प हस्ताक्षर किए।
इस आयोजन में स्वीप प्रकोष्ठ प्रतिनिधि के रूप में नटवर व्यास, राजेन्द्र गज्जा, तुलछाराम, गोवर्धनदास, राजतिलक, भीमसिंह, अर्जुनसिंह, वंदना व विमल कौर ने समन्वय किया। बूथ लेवल अधिकारी के रूप में वार्ड नम्बर 01 में पदमसिंह अध्यापक, राउप्रावि पुलिस लाईन ने, वार्ड नम्बर 02 अम्बादान व.अ.रामावि रूपसी ने, वार्ड नम्बर 03 में चांद मोहम्मद रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने वार्ड नम्बर 04 में राजेश पुरोहित राउप्रावि नंबर 4 जैसलमेर ने वार्ड नम्बर 05 में मांगीलाल सोनी, राउप्रावि नंबर 4 (वार्ड 16) ने वार्ड नम्बर 06 में लीलाधर पुरोहित, राउप्रावि इगानप जैसलमेर ने वार्ड संख्या 07 में संजय चूरा, राउप्रावि नंबर 3 जैसलमेर ने मतदाताओं से सम्पर्क कर फलेक्स बैनर पर हस्ताक्षर करवाए।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 09 में अजय पुरोहित रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने, वार्ड संख्या 10 में जेठुसिंह, राउप्रावि पुलिस लाईन जैसलमेर ने वार्ड संख्या 11 में प्रेम रतन जीनगर, राउप्रावि दुर्ग नंबर 2 जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 12 में सुरेश पंवार, राप्रावि दरबारी का गांव जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 13 में अमृतलाल शा.शि., राउप्रावि मेघवाल पाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 14 में कमलकिशोर शर्मा, राउप्रावि पुलिसलाईन जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 15 में हुकमसिंह भाटी राउप्रावि मेघवालपाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 16 में पुरूषोतमदास भार्गव, राउप्रावि मेघवालपाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 17 में गुमानसिंह शा.शि. राउप्रावि ढिब्बापाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 18 में मुरारदान, अध्यापक राउप्रावि जावन्ध जूनी ने, वार्ड नम्बर 19 में हरीशचन्द्र खत्री, राउप्रावि बबर मगरा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 20 में रामगोपाल (फेरोमैन) अधि. अभि. वाटरकोर्स खण्ड ाा इगानप जैसलमेर ने मतदाताओं से सम्पर्क कर फलेक्स बैनर पर हस्ताक्षर करवाए।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 21 में हरजीराम लि. ाा अधि.अभि. वृत नं. 3 इगानप जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 22 में खेमचंद क.लि. उद्योग विभाग जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 23 में चांदनमल अध्यापक, रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 24 में पे्रमप्रकाश, रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 25 में अशोक कुमार बिस्सा राउप्रावि बडाबाग ने, वार्ड नम्बर 26 में अशोक कुमार अ. राप्रावि फकीरे की ढाणी मूदरडी ने, वार्ड नम्बर 27 में गौरीशंकर अध्यापक, राउप्रावि ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 28 में सुभाष चन्द्र व्यास,रामावि किशनघाट ने, वार्ड नम्बर 29 में अमृतलाल सोनी,राउप्रावि चैनपुरा ने, वार्ड नम्बर 30 में राजेन्द्रसिंह क.लि. आईटीआई जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 31 में हुकमीचंद क.लि. वाटर कोर्स खण्ड ाा इगानप जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 32 में मेहताबसिंह अध्यापक राउप्रावि नंबर 3 जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 33 में सम्पतलाल भार्गव लि. ा ग्रेड इगानप अधि. अभि. वृृत नंबर 3 जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 34 में जानकी वल्लभ, प्रधानाध्यापक, राउप्रावि चैनपुरा जैसलमेर ने एवं वार्ड नम्बर 35 में चुनीलाल पंवार अध्यापक, राउप्रावि चैनपुरा जैसलमेर ने मतदाताओं से सम्पर्क कर फलेक्स बैनर पर हस्ताक्षर करवाए।
मंगलवार को समस्त बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया व संकल्प के रूप में फलेक्स बेनर पर हस्ताक्षर करवाएं। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत इस आयोजन के लिए जैसलमेर विकास समिति जैसलमेर की और से फलेक्स बेनर व मार्कर पैन उपलब्ध करवाए गए थे। इस अभियान में नगर परिषद् क्षेत्र के लगभग बीस हजार मतदाताओं ने फलेक्स बेनर पर संकल्प हस्ताक्षर किए।
इस आयोजन में स्वीप प्रकोष्ठ प्रतिनिधि के रूप में नटवर व्यास, राजेन्द्र गज्जा, तुलछाराम, गोवर्धनदास, राजतिलक, भीमसिंह, अर्जुनसिंह, वंदना व विमल कौर ने समन्वय किया। बूथ लेवल अधिकारी के रूप में वार्ड नम्बर 01 में पदमसिंह अध्यापक, राउप्रावि पुलिस लाईन ने, वार्ड नम्बर 02 अम्बादान व.अ.रामावि रूपसी ने, वार्ड नम्बर 03 में चांद मोहम्मद रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने वार्ड नम्बर 04 में राजेश पुरोहित राउप्रावि नंबर 4 जैसलमेर ने वार्ड नम्बर 05 में मांगीलाल सोनी, राउप्रावि नंबर 4 (वार्ड 16) ने वार्ड नम्बर 06 में लीलाधर पुरोहित, राउप्रावि इगानप जैसलमेर ने वार्ड संख्या 07 में संजय चूरा, राउप्रावि नंबर 3 जैसलमेर ने मतदाताओं से सम्पर्क कर फलेक्स बैनर पर हस्ताक्षर करवाए।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 09 में अजय पुरोहित रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने, वार्ड संख्या 10 में जेठुसिंह, राउप्रावि पुलिस लाईन जैसलमेर ने वार्ड संख्या 11 में प्रेम रतन जीनगर, राउप्रावि दुर्ग नंबर 2 जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 12 में सुरेश पंवार, राप्रावि दरबारी का गांव जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 13 में अमृतलाल शा.शि., राउप्रावि मेघवाल पाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 14 में कमलकिशोर शर्मा, राउप्रावि पुलिसलाईन जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 15 में हुकमसिंह भाटी राउप्रावि मेघवालपाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 16 में पुरूषोतमदास भार्गव, राउप्रावि मेघवालपाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 17 में गुमानसिंह शा.शि. राउप्रावि ढिब्बापाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 18 में मुरारदान, अध्यापक राउप्रावि जावन्ध जूनी ने, वार्ड नम्बर 19 में हरीशचन्द्र खत्री, राउप्रावि बबर मगरा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 20 में रामगोपाल (फेरोमैन) अधि. अभि. वाटरकोर्स खण्ड ाा इगानप जैसलमेर ने मतदाताओं से सम्पर्क कर फलेक्स बैनर पर हस्ताक्षर करवाए।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 21 में हरजीराम लि. ाा अधि.अभि. वृत नं. 3 इगानप जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 22 में खेमचंद क.लि. उद्योग विभाग जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 23 में चांदनमल अध्यापक, रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 24 में पे्रमप्रकाश, रामावि सुथार पाडा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 25 में अशोक कुमार बिस्सा राउप्रावि बडाबाग ने, वार्ड नम्बर 26 में अशोक कुमार अ. राप्रावि फकीरे की ढाणी मूदरडी ने, वार्ड नम्बर 27 में गौरीशंकर अध्यापक, राउप्रावि ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 28 में सुभाष चन्द्र व्यास,रामावि किशनघाट ने, वार्ड नम्बर 29 में अमृतलाल सोनी,राउप्रावि चैनपुरा ने, वार्ड नम्बर 30 में राजेन्द्रसिंह क.लि. आईटीआई जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 31 में हुकमीचंद क.लि. वाटर कोर्स खण्ड ाा इगानप जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 32 में मेहताबसिंह अध्यापक राउप्रावि नंबर 3 जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 33 में सम्पतलाल भार्गव लि. ा ग्रेड इगानप अधि. अभि. वृृत नंबर 3 जैसलमेर ने, वार्ड नम्बर 34 में जानकी वल्लभ, प्रधानाध्यापक, राउप्रावि चैनपुरा जैसलमेर ने एवं वार्ड नम्बर 35 में चुनीलाल पंवार अध्यापक, राउप्रावि चैनपुरा जैसलमेर ने मतदाताओं से सम्पर्क कर फलेक्स बैनर पर हस्ताक्षर करवाए।
No comments:
Post a Comment