जैसलमेर / पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2015 को लेकर पंचायत समिति जैसलमेर की संबंधित ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के पश्चात प्राप्त होने वाले दावों/आक्षेपों के निष्पादन के लिए सुनवाई हेतु जारी किए गए जनसुनवाई कार्यक्रम के अनुसार आगामी 28 नवंबर को कार्यालय उपखंड अधिकारी जैसलमेर में अमरसागर , बडाबाग , छत्रैल , रूपसी तथा भू के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए जनसुनवाई अधिकारी उपखंड अधिकारी (ईआरओं) जैसलमेर होंगे। इसी दिवस को तहसील कार्यालय जैसलमेर में हमीरा , डाबला , कीता , मोकला और पिथला के लिए सुनवाई की जाएगी। इसके लिए तहसीलदार (एईआरओं) जैसलमेर लगाया गया है।
जनसुनवाई कार्यक्रम के अनुसार आगामी 1 दिसंबर को पटवार घर मोहनगढ में मोहनगढ , बाकंलसर , बाहला , काणोद तथा ताडाना में जनसुनवाई कार्यक्रम होगा। इसके लिए सुनवाई अधिकारी तहसीलदार (एईआरओं) जैसलमेर होंगे। इसी क्रम में 2 दिसंबर को पटवार भवन देवा में बरमसर , बोहा , देवा , काठोडी तथा नेहडाई में सुनवाई कार्यक्रम होंगा जिसके लिए सुनवाई अधिकारी उपखंड अधिकारी (ईआरओं) जैसलमेर होंगे। इसी प्रकार 3 दिसंबर को पटवार भवन नाचना में अजासर , आसकन्द्रा , अवाय , नाचना , पांचे का तला , सत्याया व भारेवाला में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए सुनवाई अधिकारी उपखंड अधिकारी (ईआरओं) जैसलमेर होंगे।
उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर को हीं पटवार भवन सुल्ताना में सुल्ताना , खींया , पारेवर , खींवसर तथा जवाहरनगर में सुनवाई कार्यक्रम रखा गया है जिसके लिए सुनवाई अधिकारी तहसीलदार (एईआरओं) जैसलमेर होंगे। इसी तरह से 4 दिसंबर को पटवार घर नोख में चिन्नू , नोख , मदासर , शक्तिनगर , बोडाना , टावरीवाला तथा जालूवाला में सुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। इस संबंध में सुनवाई अधिकारी तहसीलदार (एईआरओं) जैसलमेर रहेंगे। इसी प्रकार 4 दिसंबर को हीं पटवार भवन चांधन में बडोडा गांव , बासनपीर , चांधन , धायसर तथा सोढाकोर में जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके लिए सुनवाई अधिकारी उपखंड अधिकारी (ईआरओं) जैसलमेर होंगे।
No comments:
Post a Comment