नगरपरिषद जैसलमेर आम चुनाव-2014
मतदान समाप्ति के पश्चात् एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में सामग्री संग्रहण की व्यवस्था
जैसलमेर / नगरपरिषद जैसलमेर के आम चुनाव- 2014 के लिए 22 नवंबर , शनिवार को होने वालें मतदान के समाप्ति के पश्चात् ईवीएम मसहीनों तथा अन्य सामग्री के संग्रहण के लिए राजकीय एसबीकें महाविद्यालय जैसलमेर में 8 काउन्टरों की स्थापना की गई है। मतदान समाप्ति के पश्चात् मतदान दलों द्वारा इन काउन्टरों पर मतदान सामग्री जमा कराई जायेगी। सभी काउन्टरों के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना द्वारा जारी किये गयें एक आदेश के अनुसार काउन्टर संख्या 1 के लिए कमरा नम्बर 10 में नगरपरिषद जैसलमेर के मतदान केन्द्र संख्या 1 से 35 सें सम्बधित ईवीएम मशीन शील्ड, रिकार्ड कियें गये मतों का लेखा और पेपर शील लेखा एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी, जमा कराई जायेगी। इस काउंटर के लिए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जैसलमेर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार जैसलमेंर प्रभारी होंगे। काउंटर संख्या 2 की स्थापना कमरा नम्बर 11 में की गई है जिसमें निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रतियां , शील्ड व अनशिल्ड लिफाफे जमा किए जाएंगे। इस काउंटर के प्रभारी उप पंजीयक जैसलमेर एवं नायब तहसीलदार जैसलमेर होंगे।
इसी प्रकार काउंटर संख्या 3 की स्थापना कमरा नंबर 41 में की गई है। जिसमें पीओ की पीतल सील , पुस्तिका , ईवीएम निर्देशिका , स्टांप पेड , रबर सीलें , कैनवास बैग एवं अन्य कोई सामग्री जमा की जाएगी। जिसके प्रभारी जिला रसद अधिकारी जैसलमेर होंगे। इसी प्रकार काउंटर संख्या 4 की स्थापना कमरा नंबर 42 में की गई है जिसमें अग्रिम लेखा समायोजन किया जाएगा जिसके प्रभारी लेखाधिकारी नरेगा जिला परिषद होंगे। काउंटर संख्या 5 की स्थापना कमरा नंबर 43 के बायां भाग में की गई है जिसमें सांख्यिकी लिफाफें जमा किए जाएंगे जिसके प्रभारी सहायक निदेशक सांख्यिकी होंगे। काउंटर संख्या 6 की स्थापना कमरा नंबर 43 के दायां भाग में की गई है जिसमें मतदान दल एवं जोनल मजिस्ट्रेट द्धारा सत्यापित वाहन लाॅग शीट जमा की जाएगी जिसके प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी होंगे। काउंटर संख्या 7 की स्थापना कमरा नंबर 3 छात्राकक्ष में की गई है जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट को उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे जिसके प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर होंगेे। काउंटर संख्या 8 की स्थापना लेखा शाखा में की गई है जिसमें विडियोग्राफर की डाटा डाउनलोड एवं फोटो डाउनलोड किए जाएंगे जिसके प्रभारी विडियो प्रकोष्ठ होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारियो को निर्देश दिए है कि वे काउंटरों की स्थापना समय पर करके मतदान दलों द्धारा दी जाने वाली सामग्री सुगमता पूर्वक जमा करें।
No comments:
Post a Comment