Thursday, 20 November 2014

1-1 वोट के लिए आखिरी घड़ी तक घमासान

| निकाय चुनाव | 

नगर निकाय चुनावों के लिए थमा प्रचार, अब डोर टू डोर संपर्क में जुटे प्रत्याशी, रात भर बनाई आखिरी रणनीति 

भाजपा कांग्रेस के बड़े नेता भी जुटे प्रचार में, गली-गली से गुजरकर की अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील

जैसलमेर / नगरनिकायों के लिए चुनावी प्रचार प्रसार गुरुवार शाम को थम गया, लेकिन इससे पहले आखिरी घड़ी तक प्रत्याशी एक एक वोट के लिए जी तोड़ मेहनत करते नजर आए। प्रत्याशी किसी भी तरह से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश करते दिखाई दिए। भाजपा कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत के लिए जी जान लगा दी।

दोनों पार्टियों के बड़े नेता भी अंतिम दिन पूरी तरह से प्रचार प्रसार में जुटे नजर आए। दोनों पार्टियों की ओर से सभी निकाय क्षेत्रों में रैलियां निकाली गई। वहीं बड़े नेता आखिरी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते रहे। इधर, जैसे ही आचार संहिता के तहत लाउड स्पीकर, रैलियों और सभाओं पर रोक लगी। प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क में लग गए। बहरहाल, ये निकाय चुनाव दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने हुए हैं क्योंकि जिस प्रकार से इस बार बड़े नेताओं ने प्रचार किया उस प्रकार से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी देखने को नहीं मिला। वर्तमान में कांग्रेस का बोर्ड है। अब देखना होगा कि इस प्रचार के असर के बीच मतदान के बाद जीत का सेहरा किस पर बंधता है।

No comments:

Post a Comment