Thursday, 20 November 2014

चुनाव पर्यवेक्षक के सामने ले जा सकते है अपनी समस्या

- चुनाव पर्यवेक्षक पी.आर. पण्डित सर्किट हाउस में ठहरे हुए है दोपहर 12 से 3 बजे तक चुनाव के संबंध में कर सकते है संपर्क

    
जैसलमेर / राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक एवं सचिव राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग पी.आर. पण्डित सर्किट हाउस जैसलमेर के कमरा नंबर 19 में ठहरे हुए है। उनके मोबाईल नम्बर 9928234834 है। नगरपरिषद चुनाव संबंधित कोई भी व्यक्ति , प्रत्यासही एवं राजनैतिक दल के प्रभारी उनसे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संपर्क कर सकते है।      


No comments:

Post a Comment