Monday, 17 November 2014

नगरपरिषद जैसलमेर आम चुनाव-2014

 

मतदान सम्पन करानें के लिए चुनाव साम्रगी वितरण के लिए 7 काउन्टरों की स्थापना

      

जैसलमेर / नगरपरिषद जैसलमेर के आम चुनाव-2014 के अन्तर्गत नगरपरिषद क्षेत्र में स्थापित किये गए मतदान केन्द्रो पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को आगामी 21 नवम्बर को तृतीय प्रशिक्षण पश्चात् सामग्री वितरण के लिए अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेसलमेर में 7 काउन्टरों की स्थापना की जाएगी।
    

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार काउन्टर संख्या 1 बायोलैब में मतदान केन्द्र संख्या 1 से  7 एवं 9 से 35 तक के लिए नियुक्त मतदान दलों/जोनल एवं एरिया मजिस्ट्रेट को बैग, लिफाफे, मेडीसीन, स्टेशनरी, मतदाता रजिस्ट्रर, अमिट स्याही, मतदाता पर्चियाॅ, एड्रेस टेग, परिणाम सेक्षन टेग, निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थियों की सूची तथा पीठासीन अधिकारियों की डायरी का वितरण किया जायेगा। इस काऊन्टर के लिए जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    

इसी क्रम में काऊन्टर संख्या 2 कमरा नंबर 17 व 18 में स्थापना की जायेगी। इस काउंटर से मतदान दलों/जोनल एवं एरिया मजिस्ट्रेट को ईवीएम (कन्ट्रोल एवं बेलेट यूनिट), टेडर मतपत्र ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिप सील, सुभिन्कारीरबरशील, निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रतियां उपलब्ध करवाई जायेगी। कोषाधिकारी दिनेश चारण को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
    

आदेश के अनुसार काऊन्टर संख्या 3 की स्थापना विधालय के कमरा नम्बर 16 में की जायेगी। इस काऊन्टर से सम्बधित मतदान दलों को अग्रिम यात्रा भत्ता एवं अन्य आकस्मिक व्यय का भुगतान किया जायेगा। लेखाधिकारी सुशील कुमार भाटिया, को इस प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    

इसी क्रम में काउण्टर संख्या 4 विद्यालय के कमरा नम्बर 14 में की जायेगी तथा इस काउंटर से सम्बधित मतदान दलों को चीनी, केरोसीन, गैस, खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला रसद अधिकारी जैसलमेर को इस प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। काउण्टर संख्या 5 की स्थापना शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में स्थित स्काउट हट में की जायेगी। इस काउंटर से सम्बधित मतदान दलों के लिए परिवहन एवं पेट्रोल आॅयल की व्यवस्था की जायेगी। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम इस प्रकोष्ठ के प्रभारी है। काउण्टर संख्या 6 की स्थापना अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में की जायेगी जहाॅं तृतीय प्रशिक्षण में उपस्थित होनें वाले अधिकारी/कर्मचारियो की उपस्थिति के हस्ताक्षर करवाये जायेगें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जैसलमेर को इस प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
 इसी प्रकार काउण्टर संख्या 7 की स्थापना अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में की जायेगी जहाॅं नगरपरिषद जैसलमेर से सम्बधित मतदान दलों के अधिकारियों/कर्मचारियों को पोस्टल बेलेट पेपर/ईडीसी उपलब्ध कराया जाएगा। उप पंजीयक जैसलमेर को इस प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
                                












No comments:

Post a Comment