जैसलमेर / रक्त
कोष प्रभारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ. दामोदर खत्री ने बताया कि कपिल
सेन ने अपनी पुत्री दीपिका सेन के तीसरे जन्म दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान कर
कन्या के महत्व का संदेश दिया। उन्होंने नियमित रक्तदाता बनते हुए भविष्य
में समय-समय पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। डाॅ. खत्री ने बालिका के
महत्व को ध्यान में रखते हुए आमजन से अपील की है कि वे भी सेन की प्रेरणा
लेकर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं।
No comments:
Post a Comment