सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 5 दिसम्बर को
जैसलमेर / सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आगामी 6 व 7 दिसम्बर को राजकीय अवकाश होने के कारण इस बार 5 दिसम्बर को मनाया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल सेवानिवृत ओमवीर सिंह सिसिनवार ने बताया कि देश की रक्षा में शहीद सैनिकों, स्थाई विकलांग परिवार के आश्रितों को व बेसहारा परिवार के कल्याण के लिए दानदाता से अपील है कि अधिकाधिक संख्या में सहभागिता निभाकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर या बैंक शाखा एस.बी.बी.जे. शिव रोड जैसलमेर के खाता संख्या 51009206844 में दान राशि जमा करावें।
No comments:
Post a Comment