Saturday, 29 November 2014

खुशखबरी


जूनियर अकाउंटेंट के 3600 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

जयपुर /  प्रदेश के वित्त विभाग ने जूनियर अकाउंटेंट के 3600 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।  इस परीक्षा में बैठने के लिए 3 लाख 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है। वित्त विभाग अधिकारियों का यह भी कहना है कि परीक्षा काफी लंबे अरसे बाद हो रही है, इसलिए अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है।

जानकारी के अनुसार जूनियर अकाउंटेंट के 3600 पदों पर होने वाली परीक्षा में 3 लाख 17 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे हैं। आवेदनों के तहत सबसे ज्याद आवेदन 1 लाख 17 हजार ओबीसी श्रेणी के अभ्यार्थियों द्वारा भरे गए हैं।

वित्त विभाग सूत्रों का कहना है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से इस परीक्षा के लिए आवेदन मिल चुके हैं। अब परीक्षा की तारीख लेने के लिए आयोग के अफसरों से लगातार वार्ता की जा रही है। अभी आयोग पूरे दिसंबर माह विभिन्न परीक्षाएं करवाने में व्यस्त रहेगा और फिर जनवरी में पंचायत चुनाव होने है। लिहाजा आयोग इस परीक्षा को फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित करवा सकता है।



No comments:

Post a Comment