Thursday, 13 November 2014

नवम्बर माह में जिलाधिकारी करेगें स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण

जैसलमेर /  जिला कलक्टर एन.एल मीना के साथ ही जिलाधिकारी माह नवम्बर 2014 में जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, निःशुल्क दवा वितरण व्यवस्था, जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि का अवलोकन करेगें।
   

जिला कलक्टर मीना श्रीजवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण करेगें। उनके द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र हाबूर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र सांगड, अतिरिक्त जिला कलक्टर डिस्पैंसरी गांधी काॅलौनी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र देवा, उपायुक्त  उपनिवेशन जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट का आकस्मिक निरीक्षण करेेगे।
   

इसी प्रकार उपायुक्त उपनिवेशन नाचना स्वास्थ्य केन्द्र नाचना एवं लौहारकी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार, उपखण्ड अधिकारी पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड, तहसीलदार जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र सम, तहसीलदार पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण एव रामदेवरा, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र चिन्नू,  तहसीलदार फतेहगढ स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली, तहसीलदार उपनिवेशन रामगढ नम्बर 1 स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ, सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम स्वास्थ्य केन्द्र लाठी, तहसीलदार उपनिवेशन नाचना 1 स्वास्थ्य केन्द्र नोख तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा एवं जालोडा तथा तहसीलदार भणियाना स्वास्थ्य केन्द्र भणियाना का आकस्मिक निरक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षेण करेगे।  



No comments:

Post a Comment