Wednesday, 26 November 2014

जैसलमेर में भाजपा की जीत बरकरार, बाड़मेर मे शर्मनाक हार



जैसलमेर नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड , तो बाड़मेर व बालोतरा में कांग्रेस का बोर्ड


जैसलमेर / जैसलमेर—बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा  में भाजपा ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा । निकाय चुनाव में 35 वार्डों में 22 वार्डों में अपनी जीत सुनिश्चित की है । आज नगरपरिषद में अपना सभापति चुनकर शहरी निकाय में अपनी सरकार बनायेगी ।

कुल वार्ड — 35

भाजपा जीती — 22 वार्ड में

कांग्रेस जीती — 7 वार्ड में

निर्दलीय जीत — 6 वार्ड में

— वार्ड नंबर 20 में भाजपा के नृसिंह ओड सबसे ज्यादा वोटों, 441वोट, से जीते

—वार्ड नंबर 24 में भाजपा की ही नर्बदा कंवर सबसे कम 7 वोटों से जीती

तो वहीं, बाड़मेर में पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है । क्षेत्र में भाजपा के 6 विधायक, 1 मंत्री और 1 सांसद होते हूवें भी कांग्रेस का एकमात्र विधायक भाजपा पर भारी पड़ा । बाड़मेर और बालोतरा मे भाजपा का सूफड़ा साफ हो गया है, वहां पर कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है। बालोतरा में बीजेपी का किल्ला ढह गया है, वहां पर 20 साल बाद कांग्रेस ने नगर परिषद पर कब्जा कर एक तरह से सरकार को चुनौति दी है।

बाड़मेर नगर परिषद — कुल वार्ड — 40

भाजपा को जीत — 16 वार्डों में

कांग्रेस को जीत — 19 वार्डों में

निर्दलीय जीते — 5 वार्डों में


बालोतरा नगर परिषद — कुल वार्ड — 35


भाजपा को जीत — 9 वार्डों में

कांग्रेस को जीत — 16 वार्डों में

निर्दलीय जीत — 4 वार्डों में

No comments:

Post a Comment