Wednesday, 26 November 2014

खूब मनाया जश्न, 'मोदी—मोदी, ओनली मोदी' के नारों से माहौल हुआ मोदीमय

भाजपा को एकता का लाभ, कांग्रेस में बगावत से नुकसान



जैसलमेर /  वाह रे मोदी ! तेरा कमाल । 'हिन्दुस्तान में भाजपा का राज' मुश्किल सा हो गया था लेकिन नरेन्द्र मोदी ने गुजराज के विकास से न केवल प्रधानमंत्री का पद हासिल किया है, बल्कि देश में इस कदर अपनी लहर चलाई है कि सारा हिन्दुस्तान कहता है, 'मोदी—मोदी, ओनली मोदी ।'

शहरी निकाय में सरकार बनाने के लिए जैसलमेर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगाया लेकिन जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में मोदी लहर बरकरार रही । शहरी निकाय में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है । श्रेय निश्चित रूप से विधायक और उसकी टीम सहित समस्त कार्यकर्ताओं को जाता है ।

स्थानीय कॉलेज के बाहर जैसे जैसे प्रत्याशियों की जीत की घोषणा होती जा रही थी, समर्थकों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी । जो हार रहे थे, वे वापस अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहे थ । नतीजों से भाजपा के खेमें में खुशी थी, तो कांग्रेस के खेमें में मथन चल रहा था । चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही अपना अपना बोर्ड बनाने के दावे कर रहे थे तो कांग्रेस का दावा फुस्स हुआ और भाजपा ने बोर्ड बनाने के लिए पूर्ण बहुमत हासिल किया । वहीं तीसरा मोर्चा और जनता के कयास भी फेल हुए ।

जिस तरह से विधानसभा और फिर लोकसभा में भाजपा ने एकजुटता का परिचय देते हुए रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करने के बाद नगर परिषद में भी अपनी सरकार बनाने के लिये पर्याप्त बहुमत हासिल कर लिया है । तो वहीं, कांग्रेस में खुली बगावत से उपजे तीसरे मोर्चे ने कांग्रेस का सूफड़ा साफ करवा दिया । 35 में मात्र 7 सीटों पर जीत हासिल कर पाई ।


विजयी जुलस में 'मोदी—मोदी, ओनली मोदी' के नारों की गूंज रही ।

No comments:

Post a Comment