आशा सहयोगिनी को मिलेगी ऑनलाइन भुगतान, कार्यों का भी होगा मूल्यांकन, इससे माह शुरू होगी व्यवस्था
जैसलमेर / जिले भर में कार्यरत आशा सहयोगिनियों को अब मानदेय के लिए, नहीं तरसना पड़ेगा। चिकित्सा विभाग की ओर से आशा सहयोगिनियों को ऑनलाइन मानदेय दिऐ, जाने की पहल शुरू की गई हैं। ऑनलाइन मानदेय का लाभ अगले माह से मिलना शुरू हो जायेगा।
महिला ,एवं बाल विकास विभाग ,एवं ,एनआर,एच,एम में कार्यरत आशा सहयोगिनी महिलाओं के हितों के लिए, कार्य करती हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में इनका महत्वर्पूण योगदान रहता है। अस्पतालों में डिलेवरी केस से लेकर टीकाकरण लाने लगवाने, नसबंदी केस लाने, टीवी रोगियों की जानकारी देने, किशोरी बालिकाओं की मीटिंग करने, मलेरिया मरीजों की जानकारी देने आदि का कार्य आशा सहयोगिनी की ओर से किया जाता है।
चिकित्सा ,एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन केसों पर प्रति केस मानदेय निर्धारित है। इनमें ,एक डिलेवरी केस पर 300 रुपये, तथा टीकाकरण पर 100 से 200 रुपये तक मानदेय के साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के केसों पर मानदेय देने निर्धारित है। पूर्व में इन केसों का आशा सहयोगिनियों को चेक या नकद माध्यम से भुगतान किया जाता था। इससे कई बार आशा सहयोगिनियों को समय पर मानदेय नहीं मिलता था। आशा सहयोगिनियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए, चिकित्सा ,वं स्वास्थ्य विभाग ने सभी आशा सहयोगिनियों को ऑनलाइन मानदेय देने की पहल की है। इसके तहत जिले भर की आशा सहयोगिनियों का मानदेय उनके खातों में सीधे ही डाला जायेगा और इसकी शुरुआत नवंबर माह से कर दी जायेगी।
चिकित्सा विभाग की जानकारी अनुसार आशा सहयोगिनीयों को महिला ,एवं बाल विकास विभाग की ओर से 1600 रुपये, फिक्स मानदेय दिया जाता है। इसके अलावा नसबंदी, टीका करण सहित अन्य कार्य कराने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। आशा सहयोगिनीयों को टीकाकरण, नसबंदी केस, मलेरिया आदि केसों पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को ही ऑनलाइन बैंक खातों में डाला जायेगा।
वर्तमान में आशा जो भी प्रोत्साहन का कार्य करती हैं उस कार्य का लेखा जोखा सीएचसी या पीएचसी प्रभारी को देना पड़ता है। कार्य की जांच एएनएम करती है। जांच सही पाए, जाने पर एएनएम प्रमाणित करती है। इसके बाद सीएचसी या पीएचसी प्रभारी द्वारा चेक के मार्फत भुगतान किया जाता है। ऑनलाइन मानदेय के साथ आशाओं के कार्य की समीक्षा भी ऑनलाइन की जायेगी। इससे चिकित्सा अिधकारियों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन कार्यों के लिए , मिलती है प्रोत्साहन राशि
पुरुष नसबंदी को प्रेरित करने पर 200 रुपये, महिला नसबंदी को प्रेरित करने पर 150 रुपये, बच्चे को टीकाकरण कराने पर 100 रुपये, प्रति बालक, 16 से 24 माह तक के बच्चे को डीपीटी बूस्टर मीजल्स द्वीतीय खुराक र्पूण कराने पर 50 रुपये, प्रति बालक, बच्चों गर्भवती माताओं किशोरियों को लाभान्वित करने पर 200 रुपये, संस्थागत प्रसव के लिए, प्रेरित कर लाने पर 300 प्रति प्रसव, स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में प्रोत्साहन के तौर पर दिए, जाते हैं।
शुरू किया पायलेट प्रोजेक्ट
विभाग से मिली जानकारी अनुसार आशाओं को मिलने वाले मानदेय को ऑनलाइन किया जायेगा। इस हेतु पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। नवंबर से पूरे जिले की आशाओं का मानदेय ऑनलाइन दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment