Thursday, 20 November 2014

मतदान दलों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाईजेशन किया गया

जैसलमेर / नगरपरिषद आम चुनाव- 2014 के तहत राज्य निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल. मीना एवं चुनाव पर्यवेक्षक पी.आर. पण्डित की उपस्थिति में सूचना आविज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी) में मतदाल दलों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाईजेशन किया गया। सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर एवं अतिरिक्त सूचना आविज्ञान अधिकारी चंद्रेश कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशों की पालना में 34 मतदान दलों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाईजेशन किया गया।

No comments:

Post a Comment