Tuesday, 18 November 2014

महानरेगा में श्रमिकों का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित करें - जिला कलक्टर


अधूरे कार्याे को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश  

श्रमिको की संख्या में लाए बढोतरी

    
जैसलमेर /  जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने महानरेगा से जुड़़ी कार्यकारी ऐजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे महानरेगा में श्रमिकों का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह निर्देश दिये कि यदि समय पर श्रमिकों का भुगतान नहीं हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। उन्होने नरेगा पर कम श्रमिक नियोजित होने को गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे नरेगा कार्यो पर अधिक संख्या में श्रमिको को रोजगार पर लगाए।
   
जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित महानरेगा की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । उन्होने हर पंचायत में मनरेगा के कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए ।
  
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में जो भी बकाया दायित्व है उसका समय सीमा में भुगतान करने की कार्यवाही करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि योजना के प्रारम्भ से बहुत कार्य अपूर्ण चल रहे है उन्हें राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण करावें एवं उसकी एमआईएस फीडिंग करने की कार्यवाही करें। उन्होने अनफीड मस्टररोल को समय पर फीड कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वे अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के बाद ही नये कार्य प्रारंभ करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
  
उन्होने निर्देश दिये कि वे मस्टररोलों को कार्यस्थल से समय पर मंगवाकर उसका एमआईएस करवाकर एफटीओ जारी करावें। उन्होनें तीनों विकास अधिकारियों को वेज लिस्ट में कम्प्यूटराईजड कराने के निर्देश दिए । उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवासों का शत् प्रतिशत निर्माण कराना सुनिश्चित करे । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गए है उनके फोटो खींचकर आॅनलाईन करके अपडेट करने की कार्यवाही करे। उन्होंने विकास अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे ग्राम सेवको को पाबंद करे की राजीव गांधी सेवा केन्द्र नियमित रूप से खोले एवं उसमें बैठकर लोगों की समस्याएं भी प्राप्त करे।
  
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आधार कार्ड के आधार पर महानरेगा के श्रमिकों की सी.डी तैयार करावें एवं उन्हें आधार नम्बरों से लिंक करें। उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारीगण को निर्देश दिए कि वे महानरेगा योजनान्तर्ग अपनी अधिकतम सहभागिता दर्ज करावें।
  
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने बैठक में बताया कि तीनों पंचायत समितियों में वर्तमान में 707 कार्य चल रहे है , जिन पर 18 हजार 928 श्रमिक इन कार्याे पर नियोजित है । उन्होंने श्रमिकों की संख्या को बढाने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीण स्वच्छता के मस्टरोल को एमआईएस फीडिंग कराने के निर्देश दिए।
  
उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य में प्रगति आई है। बैठक में विकास अधिकारी, जैसलमेर समिति छोगाराम विश्नोई , सम समिति लाधूराम विश्नोई, सांकडा टीकूराम चौधरी , अधिशाषी अभियंता जिला परिषद फकीरचंद भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment