Friday, 21 November 2014


चुनाव पर्यवेक्षक पी.आर. पण्डत ने नगरपरिषद चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

चुनाव पर्यवेक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

    
जैसलमेर / चुनाव पर्यवेक्षक पी.आर. पण्डत ने शुक्रवार को नगरपरिषद जैसलमेर के आम चुनाव के संबंध में की गई व्यवस्थाओं , मतदान के दिन की गई व्यवस्थाओं , संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था , आचार संहिता की पालना के संबंध में की गई गतिविधियों के साथ ही कानून व्यवस्था के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल. मीना , जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) डाॅ. जी.आर. वैष्णव के साथ बैठक लेकर विस्तार से समीक्षा की।
    
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने बताया कि मतदान के लिए सभी पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है वहीं संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए मुस्तेैदी से कार्य कर रहें है।
    
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार ने मतदान दिवस को की गई कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिवस सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि पुलिस मोबाईल पार्टी मतदान के दिवस निरंतर भ्रमण करती रहेगी।
    
चुनाव पर्यवेक्षक पण्डत ने वार्ड संख्या 1 के लिए स्थापित किए गए मतदान केन्द्र अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय , वार्ड संख्या 7 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय कुम्हार पाडा , वार्ड संख्या 13 में महावीर भवन पटवा हवेली , वार्ड संख्या 21 में एसबीके राजकीय महाविधालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।
                                    

No comments:

Post a Comment