जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया , देखीं व्यवस्थाएं
शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के दिए निर्देश
जैसलमेर / जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल. मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने नगरपरिषद आम चुनाव के लिए स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भी सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मतदान दलों द्धारा स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शनिवार , 22 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराएं। उन्होंने मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए अंदर जाने एवं बाहर आने की व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर प्रकाष व्यवस्था को भी देखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना एवं पुलिस अधीक्षक पचार ने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय चैनपुरा , कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विधालय गफूर भट्टा , राजकीय प्राथमिक संस्कृत विधालय मलका प्रोल , प्राथमिक विधालय सूली डूंगर , राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय आर.पी. काॅलोनी , आईटीआई काॅलेज गांधी काॅलोनी , इमानुअल मिशन स्कूल इंदिरा काॅलोनी , सामुदायिक सभा भवन बबर मगरा , राजकीय प्राथमिक विधालय बबर मगरा में स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों का बारीकी से अवलोकन किया एवं मतदान संबंधी व्यवस्थाएं देखी।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल ढाणिया , एरिया मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह चारण , नरेन्द्र पाल सिंह , जयसिंह , पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे , सेक्टर मजिस्ट्रेट सुद्धोदन उज्जवल , एन.डी. इणखिया भी साथ में थें।
No comments:
Post a Comment