जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील व पीले चावल बांटे
जैसलमेर/ नगरपरिषद आम चुनाव-2014 के अंतर्गत शनिवार , 22 नवम्बर को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सूचना शिक्षा एवं प्रचार के तहत शुक्रवार को बीएलओं , वार्ड स्वीप प्रभारियों द्धारा घर-घर जाकर अपील एवं पीले चावल बांट कर शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया गया। इसके तहत वार्ड नंबर 1 , 2 , 10 , 11 , 12 ,17 के समस्त वार्डों में पीले चावल बांटे गए जिसके तहत बीएलओं प्रेम जीनगर , गुमान सिंह , सुरेश जीनगर , चांद मोहम्मद , मांगीलाल सोनी , पदमसिंह आदि ने घर-घर जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील के पीले चावल बांट कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों से अपील की तथा मतदान के लिए निर्धारित पहचान पत्र साथ ले जाने की भी अपील की। स्वीप वार्ड प्रभारी राजतिलक भाटिया , राजेन्द्र कुमार गज्जा , विमल कौर भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment