Thursday, 13 November 2014

एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारी स्वंतत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न करानें में विशेष भूमिका अदा करें- उपजिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा



प्रत्येक घटना के प्रति रहे चौकस, आदर्श आचार संहिता की क्षेत्र में हो पालना

    
जैसलमेर / उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ शर्मा ने एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देशदियें कि वे 22 नवंबर को नगरपरिषद जैसलमेर के लिए होने वाले चुनाव को स्वंत्रत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें में अपनी महती भूमिका निभावें। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान व्यवस्था संबंधी सभी तैयारी अभी से पूरी करने के निर्देश दिए।   
  
उन्होंने कहा कि वे भ्रमण के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखनें के लिए अपने-अपनें क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहे ताकि कमजोर से कमजोर मतदाता भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
  
उपजिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने गुरूवार को नगरपरिषद जैसलमेर के चुनाव के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों की डीआरडीए सभा कक्ष में आयोजित बैठक के अवसर पर यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, प्रशिक्षण प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्र सिंह चारण , रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव , उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह , पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह के साथ ही अन्य एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को कहा कि वें मतदाता सूची का पठन वार्ड में सार्वजनिक स्थान पर अवश्य हीं करें वहीं मतदाता सूची को चस्पा भी करवा दें।
   
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारियों को अपना व्यवहार पूर्ण रूप से निष्पक्ष रखना है एवं यह भी कहा कि उनका निष्पक्ष व्यवहार लोगो को लगना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे भ्रमण के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना पर भी पूरी नजर रखे एवं कोई भी अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की आचार संहिता की उल्लघंन करते हो तो तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
  
रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. वैष्णव ने कहा कि सेक्टर अधिकारी की नगरपरिषद चुनाव में महती भूमिका है इसलिए वे अपने क्षेत्र के प्रति पूर्ण चैकस रहें एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण विशेष रूप से करके वहां की स्थिति की जानकारी ले लें एवं यह भी सुनिश्चित करें कि वे वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों के नाम भी अपने साथ रखें।
  
प्रशिक्षण प्रभारी गजेन्द्र सिंह चारण ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित कर ले कि सभी मतदान केन्द्रो पर फर्नीचर, पानी, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था है या नही इसकी जाॅंच कर ले एवं जहां तक हो ये सभी व्यवस्थाएं समय पर करवा दें। विशेष रूप से लाईट की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर करें। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को कहा कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा जो दिशा-निर्देश प्रदान किए है उसकी अक्षरशः पालना करेें एवं अपने दायित्वों एवं कार्यो को भली भांति निर्वहन करें।
  
सहायक निदेशक डाॅ. बृजलाल मीना एवं दक्ष प्रशिक्षक बराईदीन सावरा ने पावर पोईन्ट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को मतदान से पूर्व एवं मतदान के दिवस जो दायित्व एवं कार्य किए जाने है उसकी पूरी जानकारी दी।   
                                





No comments:

Post a Comment